भोपाल। मध्य प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश और सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं कई संभागों में बिजली गिरने और चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से मानसून एक बार फिर प्रभावी हो गया है.
प्रदेश के सभी संभागों में बारिश का असर : भोपाल, इंदौर,जबलपुर नर्मदापुर, शहडोल और रीवा में अनके स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं. रतलाम, झाबुआ, खंडवा, हरदा, रायसेन, छिंदवाड़ा, धार, नरसिंहपुर, खरगोन और बुरहानपुर जिलों में कुछ घंटों के लिए बिजली के साथ मध्यम से भारी गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. 18 अगस्त तक प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी रहेगा. 19 से 25 अगस्त तक ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड, महाकौशल और नर्मदापुरम में रिमझिम होती रहेगी.