नई दिल्ली । भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 159वीं रैंकिंग पर पहुंच गये हैं। एटीपी की ताजा रैंकिग में नागल ने यह उपलब्धि हासिल की है। 22 साल के नागल अमेरिकी ओपन टेनिस के पहले दौर में बाहर होने के बाद एटीपी चैलेंजर में उपविजेता रहे थे। वहीं पिछली रैंकिंग में भी नागल ने 16 स्थान का सुधार किया था। वहीं प्रजनेश गुणेश्वरन शीर्ष-100 में कायम एकमात्र भारतीय हैं। प्रजनेश तीन स्थान के सुधार के साथ 82वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
अमेरिकी ओपन में भी नागल ने स्विट्जरलैंड के अनुभवी खिलाड़ी रोजर फेडरर के खिलाफ पहला सेट जीता था पर इसके बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। एक अन्य युवा खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन तीन स्थान के नुकसान से 179वें पायदान पर हैं। इसके अलावा युगल में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण 43वें और 49वें स्थान पर बने हुए हैं जबकि अनुभवी लिएंडर पेस एक स्थान के लाभ के साथ ही 78वें पायदान पर आ गये हैं। वहीं महिलाओं की डब्ल्यूटीए रैंकिंग में अंकिता रैना 191वें स्थान के साथ ही शीर्ष पर हैं। प्रांजला यादलापल्ली 338वें स्थान पर हैं।
टीआई ने की छेड़छाड़! दांतो से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन
मध्य प्रदेश के खंडवा में थाना प्रभारी ही रक्षक की जगह भक्षक बनने लग गया. पति से हुए विवाद का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी ने फरियादी महिला के साथ…