भोपाल। मध्यप्रदेश में जनपद पंचायत अध्यक्ष को लेकर दोनों ही दल भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. राज्य में जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव की पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है, इस चरण में 170 जनपद में चुनाव हुए. बीजेपी इस बात को लेकर गदगद है कि उसने जनपद अध्यक्षों में 75% जीत हासिल की है, लेकिन उसकी चिंता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने बढ़ा दी थी. वहीं कांग्रेस बीजेपी के दावे को नकारते हुए कह रही है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की ये नौबत आ गयी कि उन्हें बागियों की भी गिनती करनी पड़ रही है. इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर झूठ बोलने के आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस की खुली पोल-शर्मा: भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया कि 121 जनपद अध्यक्ष उसके समर्थित हैं. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा ”झूठ बोलना और छल कपट करना कांग्रेस का काम है. चुनाव के बाद कांग्रेस के तथाकथित नेताओं ने जो बयान दिए थे, बड़े-बड़े आंकड़े दिए थे, आज उनकी पोल ही नहीं खुली बल्कि पूरी तरीके से कांग्रेस एक्सपोज हो गई है.भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है अभी तक तो जो परिणाम आए हैं उसमें लगभग हम 75% से ऊपर जीत हासिल की है. वीडी शर्मा ने कहा कि नगर निगम और नगर पालिका में पार्षद के चुनाव हम जीत कर आए थे, तब भी मैंने कहा था कि यह कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का परिणाम है”.
”170 जनपद में से 121 जनपदों में प्रचंड बहुमतों के साथ भाजपा ने विजय हासिल की है. कांग्रेस के 43 गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के 2 और अन्य के 4 लोग चुनाव जनपदों में जीत कर आए हैं. ग्रामीण निकायों के चुनाव में जनता ने गांव, गरीब और किसानों के जीवन बदलने वाली योजनाओं को समर्थन देते हुए भाजपा सरकार पर विश्वास व्यक्त किया है. कांग्रेस गलत आंकड़े बताकर छल कपट कर रही है”. -वीडी शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
कांग्रेस ने किया शानदान प्रदर्शन-मिश्रा: बीजेपी का पलटवार करते हुए कांग्रेस ने भी आंकड़े जारी किए हैं. पार्टी ने अनुसार 170 में से 89 उनके समर्थक जनपद अध्यक्ष हैं. कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि ”घोषित जनपद पंचायत के चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया है. 89 सीटों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीते हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी कांग्रेस की जीती सीटों को अपना बता कर अपनी कुर्सी बचाना चाहते हैं. यदि वह सच बोल रहे हैं तो उन्हें बागियों को भी अपने पक्ष में गिनती क्यों गिनना पड़ी. हिम्मत है तो परेड करवाये”. मिश्रा ने का कहा कि ”जनता सत्य और कांग्रेस पार्टी के साथ है, और झूठ और धनबल भाजपा के साथ है”.