नई दिल्ली : राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उचित सीट नहीं मिलने से कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे नाराज हो गए. विपक्षी पार्टियों ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को एक चिट्ठी लिखकर शिकायत दर्ज कराई है. इसमें लिखा गया है कि खड़गे को शपथ ग्रहण समारोह में उनके पद के अनुरूप उन्हें बैठने की जगह नहीं दी गई.
विपक्षी दलों की इस आपत्ति पर सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के पद (राज्यसभा में विपक्ष के नेता) को देखते हुए उन्हें पहली पंक्ति में बैठने का अवसर दिया गया. इसके बावजूद उन्होंने कहा कि यह कॉर्नर वाली सीट है, तो वहां पर मौजूद स्टाफ ने उन्हें बीच में जाने की प्रार्थना भी की, लेकिन खड़गे ने वहीं बैठना स्वीकार किया.