उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित 17वें अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव कार्यक्रम में देवास की सुविख्यात शास्त्रीय गायिका कलापीनी कोमकली और स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. कार्यक्रम के मुख्य रूप से महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनितगिरी जी महाराज, राजेन्द्र शर्मा ‘गुरु’, पुजारी राम शर्मा, पुरोहित समिति के अध्यक्ष अशोक शर्मा मौजूद थे. सितार वादक महेंद्र बुआ ने सितार वादन की शुरुआत राग यमन से की. समापन लोक गीत और निर्गुणी भजन के साथ हुआ. प्रस्तुति का निर्देशन संस्था की निदेशक प्रतिभा रघुवंशी ने किया. जबकि परिकल्पना एवं मार्गदर्शन नृत्य गुरु पद्मजा रघुवंशी ने किया.
मध्यप्रदेश में 9 पुलिस अधीक्षकों के तबादले, निकिता सिंह मंदसौर में एसडीओपी बानी
भोपाल:राज्य शासन ने नौ पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं। इनमें एसीपी इंदौर नंदिनी शर्मा को डीएसपी, ईओडब्ल्यू इंदौर बनाया गया है। इसी तरह, दिनेश कुमार प्रजापति को पुलिस…