​​​​​​​रेत भरने आए 50 से ज्यादा ट्रक फंसे, ड्राइवर्स और कंडक्टरों ने बचाई जान; मानसून अब ग्वालियर-चंबल शिफ्ट

बुरहानपुर भिण्ड भोपाल मंदसौर मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम और मालवा-निमाड़ में हो रही जोरदार बारिश से नर्मदा, ताप्ती, बेतवा, शिप्रा नदी समेत कई नदी-नाले उफान पर हैं। बुधवार को भिंड में दोपहर 2 बजे से तेज बारिश हो रही है। इस कारण पर्रायच घाट पर सिंध नदी का जलस्तर बढ़ गया। इससे घाट पर रेत भरने आने 50 से अधिक ट्रक फंस गए। बताया जा रहा है कि यहां नदी में से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। क्योंकि प्रशासन ने जुलाई से सितंबर तक बारिश के दौरान नदी से रेत उठाने पर प्रतिबंध लगा रखा है।

मंदसौर के गरोठ में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 8 इंच पानी गिरा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक अगले 3 दिन के लिए मानसून ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड की ओर शिफ्ट हो गया है। इन इलाकों में अच्छी बारिश होगी। 22 जुलाई तक भोपाल, इंदौर और जबलपुर में गरज-चमक साथ हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार लो प्रेशर एरिया कमजोर होकर चक्रवाती गतिविधियों में बदल गया है। वर्तमान में पश्चिमी मध्यप्रदेश के ऊपर चक्रवात सक्रिय है। अन्य चक्रवातीय गतिविधियां दक्षिणी झारखंड के ऊपर सक्रिय है। मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर, गुना से होते हुए सतना, डाल्टनगंज, पुरुलिया, दीघा और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैली है। दक्षिणी गुजरात तट से कर्नाटक तट के समांतर ट्रफ फैला है। इसके कारण मानसून के बादल ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड शिफ्ट हो गए हैं।

बुरहानपुर में मांजरोद-दर्यापुर के बीच राजेंद्र दादू सेतु पुल बाढ़ में डूब गया। यहां ताप्ती खतरे के निशान के ऊपर बह रही है।

बुरहानपुर में मांजरोद-दर्यापुर के बीच राजेंद्र दादू सेतु पुल बाढ़ में डूब गया। यहां ताप्ती खतरे के निशान के ऊपर बह रही है।

इन इलाकों को फायदा होगा

अभी तक सबसे कम बारिश ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड में सबसे कम बारिश हुई। सीधी में 63%, सिंगरौली में 45%, सतना में 54%, रीवा में 56%, टीकमगढ़ में 50%, छतरपुर में 37%, पन्ना में 41%, भिंड में 47,% दतिया में 46%, उमरिया में 31% के अलावा झाबुआ, अलीराजपुर, दमोह, अशोक नगर, शिवपुरी, मुरैना, शहडोल, डिंडोरी में भी सामान्य से कम बारिश हुई। नए सिस्टम से सबसे ज्यादा फायदा इन्हीं इलाकों को होगा।

अब तक बारिश से यह हालात बने

  • भोपाल-नागपुर हाईवे दो दिन में दूसरी बार सुखतवा पुल पर पानी आने से बंद हो गया। सोमवार को भी सुखतवा नदी की बाढ़ में अस्थाई पुल का कोना बह गया था। इस वजह से भोपाल-नागपुर हाईवे 11 घंटे बंद रहा था।
  • धार जिले के सुसारी गांव में मंगलवार दोपहर कुक्षी-डही मार्ग पर एक टैंकर पलट गया। दरअसल, टैंकर उफान पर आए नाले पर बनी पुलिया पार कर रहा था। इसी दौरान वो रास्ते से भटक कर सड़क से नीचे उतर गया और पलट गया। टैंकर का चालक बड़ी मुश्किल से जान बचाई।
  • खंडवा में आबना नदी में उफान आने से किशोर कुमार समाधि स्थल और इंदौर रोड तक पानी आ गया। नदी किनारे के खेत डूब गए। मौसम को देखते हुए खंडवा प्रशासन ने मंगलवार को स्कूलों में क्लास 1 से 8वीं तक के बच्चों की छुट्‌टी घोषित कर दी।
  • नर्मदापुरम जिले में तवा बांध के गेट खुलने से खंडवा में इंदिरा सागर बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
  • तवा डैम से छोड़ा जा रहा पानी नर्मदा नदी में मिल गया। इससे हरदा, देवास, सीहोर, खरगोन, बड़वानी के नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा है।
  • खरगोन में कुंदा और वेदा नदी उफना गई हैं। झिरन्या इलाके में वेदा नदी पर बने अपरवेदा बांध के गेट खोलना पड़ गए।

मध्यप्रदेश में 1 जून से अब तक बारिश (इंच में)

जिलाअब तक बारिश हुईबारिश होनी थीबारिश % में
अनूपपुर14.4514.33101
बालाघाट20.1217.48115
छतरपुर6.8510.9463
छिंदवाड़ा27.0513.78196
दमोह12.2814.0687
डिंडोरी12.2816.4675
जबलपुर16.1014.13114
कटनी8.5412.7267
मंडला15.5116.3495
नरसिंहपुर14.8013.54109
निवाड़ी6.469.0272
पन्ना8.0313.6259
रीवा5.3913.6240
सागर16.6514.65114
सातना5.7112.5246
सिवनी22.2415.28146
शहडोल10.9112.6087
सीधी5.1613.8237
सिंगरौली5.9111.1853
टीकमगढ़5.8711.8550
उमरिया9.2113.3969
आगर मालवा18.3510.79170
अलीराजपुर7.6410.9470
अशोकनगर10.3511.0694
बाड़वानी12.138.90136
बैतूल28.1913.54208
भिंड3.947.5252
भोपाल25.9412.56207
बुरहानपुर20.0410.04200
दतिया4.698.6254
देवास22.2411.30197
धार10.6710.35103
गुना17.4011.89146
ग्वालियर8.667.99108
हरदा28.4613.46211
इंदौर15.0010.75140
झाबुआ8.0710.6376
खंडवा23.0310.63217
खरगोन13.589.69140
मंदसौर11.819.65122
मुरैना7.327.5697
नर्मदापुरम28.0316.26172
नीमच13.239.02147
रायसेन19.4114.13137
राजगढ़18.3110.87168
रतलाम13.5410.16133
सीहोर23.7813.03182
शाजापुर19.2910.79179
श्योपुरकलां11.618.31140
शिवपुरी9.139.9692
उज्जैन15.9111.02144
विदिशा21.3813.46159

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *