राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद…30 दिन के लिए धारा 144 लागू…जांच के लिए SIT का गठन

जयपुर. उदयपुर शहर के धान मंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद उपजे तनाव को देखते हुए राजस्थान सरकार ने प्रदेशभर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही 30 दिन के लिए धारा 144 लागू करने के निर्देश जारी कर दिए. घटना की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है, जिसमें एसओजी एडीजी अशोक राठौड़, एटीएस आईजी प्रफुल्ल कुमार और एसपी और एडिशनल एसपी होंगे.

मुख्य सचिव उषा शर्मा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पूरे प्रदेश में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद रहेगा. साथ ही अगले 30 दिन के लिए धारा 144 प्रदेशभर में लागू की गई है. साथ ही पुलिस अधिकारियों की छुट्टियों को आगामी आदेश तक के लिए निरस्त कर दिया है. मुख्य सचिव ने सभी संभागीय आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि उदयपुर की घटना के वीडियो के मोबाइल और अन्य माध्यमों से प्रसार पर सख्ती से रोक लगाई जाए. साथ ही वीडियो को प्रसारित करने वाले लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि धर्म गुरुओं से अपील की जाए कि वे साम्प्रदायिक सौहार्द व शान्ति बनाए रखने में सहयोग करें.

अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अभय कुमार ने कहा कि सभी जिलों में पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रखी जाए. पुलिस एवं प्रशासन के सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें. पुलिस महानिदेशक एम. एल. लाठर ने निर्देश दिए कि उदयपुर की घटना के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व प्रशासन के अधिकारी विशेष निगरानी सुनिश्चित करें. साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए. अगले दो दिन में शांति समिति की बैठक के साथ ही सीएलजी की थानावार बैठकें भी आवश्यक रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. वहीं उदयपुर की घटना के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तर कर लिया गया है.

घटना की जांच ऑफिसर स्कीम में होगीः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर की घटना की जांच ऑफिसर स्कीम के तहत करवाने की घोषणा की है. घटना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है. इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा एवं त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं पुन: सभी से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं’.

जयपुर संभाग के सभी जिलों में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई है. 29 जून को शाम 5:30 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा. संभागीय आयुक्त विकास सीतारामजी भाले ने आदेश जारी किया. इसी प्रकार जोधपुर संभाग व भरतपुर संभाग में इंटरनेट बंद करने के आदेश हुए हैं. साथ ही धारा 144 लागू कर दी है. अजमेर व चित्तौड़गढ़ में भी धारा 144 लागू की गई है. उदयपुर में भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थक की दिनदहाड़े हत्या से उपजे आक्रोश के चलते बांसवाड़ा में भी इंटरनेट बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं. पुलिस ने शहर में जगह-जगह ड्रोन उड़ा कर सुरक्षा का जायजा लिया है.

सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की छुट्टी की निरस्त: कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद अब पुलिस डैमेज कंट्रोल करती हुई नजर आ रही है. इस हत्याकांड के बाद डीजीपी एमएल लाठर ने सभी रेंज प्रभारी एडीजी को अग्रिम आदेश तक संबंधित रेंज मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही तमाम पुलिस अधिकारियों और जवानों के अवकाश को निरस्त कर दिया गया है. साथ ही सभी जिलों के एसपी को अधिकारियों के साथ अपने अपने जिले में गश्त करने के लिए कहा गया है. वहीं सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले और घटना से संबंधित वीडियो वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं

  • सम्बंधित खबरे

    झारखंड : नयी सरकार के शपथ ग्रहण के मद्देनजर बृहस्पतिवार को रांची के स्कूल रहेंगे बंद

    झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर रांची शहर में बृहस्पतिवार को स्कूल बंद रहेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी…

    देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनना लगभग तय, एकनाथ शिंदे ने खुद को दौड़ से किया बाहर

    महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम पर कई दिनों से चल रहे सस्पेंस को खत्म करते हुए कार्यवाहक-सीएम एकनाथ शिंदे ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और खुद…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!