वाहन मालिकों के लिए बुधवार अच्छा रहा। डीजल का दाम लगातार 13 दिन और पेट्रोल निरंतर छह रोज बढ़ने के बाद स्थिर रहा।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने बुधवार को दोनों ईंधन के दामों में कोई बदलाव नहीं किया। दिल्ली में डीजल का दाम 65.90 रुपये और वाणिज्यिक नगरी मुंबई में 69.01 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। दोनों महानगरों में पेट्रोल की कीमत क्रमशः 71.27 और 76.90 रुपये प्रति लीटर रही। कोलकाता और चेन्नई में डीजल की कीमतें क्रमशः 67.68 और 69.70 रुपये और पेट्रोल की क्रमश: 73.36 तथा 74.08 रुपये प्रति लीटर रहीं।
राजधानी से सटे गुरुग्राम और नोएडा में डीजल क्रमश: 65.58 तथा 65.06 रुपये प्रति लीटर रहा। पेट्रोल यहां क्रमश: 71.90 और 70.97 रुपये प्रति लीटर रहा ।