जबलपुर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन होने के चलते शनिवार को निर्वाचन दफ्तरों में प्रत्याशियों का मेला लगा रहा. जबलपुर में भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भी अपने पर्चे दाखिल किए. महापौर प्रत्याशी के रूप में भाजपा से डॉ. जितेन्द्र जामदार और कांग्रेस से जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ शक्ति प्रदर्शन करते हुए निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. इस दौरान भाजपा के लिए सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और कांग्रेस के लिए राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा, प्रदेश सहप्रभारी सीपी मित्तल हौसला बढ़ाने प्रत्याशियों के साथ मौजूद रहे.
नामांकन से पहले सभा और जुलूस का आयोजन: जबलपुर नगर निगम के चुनाव में बीजेपी की तरफ से मैदान पर महापौर प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार के समर्थन में आज आम सभा और जुलूस का आयोजन किया गया. महापौर प्रत्याशी जामदार के समर्थन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद राकेश सिंह समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने कुछ गाइडलाइन तय की थी. इसका पालन टिकट वितरण प्रणाली में किया गया है.
जितेंद्र जामदार ने दाखिल किया नामांकन
जबलपुर मेयर प्रत्याशी जितेंद्र जामदार
कांग्रेस पर सीएम शिवराज का निशाना: मुख्यमंत्री ने सभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा कोई भी विधायक चुनाव मैदान में नहीं उतर रहा है. कांग्रेस ने अपने कई विधायकों को मेयर की टिकट दी है. हमने तय किया था कि समाज के कुछ वरिष्ठ लोगों को ही चुनावी मैदान में उतारेंगे, इसलिए जबलपुर नगर निगम चुनाव के लिए डॉक्टर जामदार को जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान मैंने डॉक्टर जितेंद्र जामदार के समर्पण को देखा है. मुख्यमंत्री ने डॉक्टर जितेंद्र जामदार के समर्थन में मंच से कई नारे भी लगवाए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जनता से वादा किया है कि अगर जबलपुर नगर निगम में बीजेपी का महापौर बनता है तो अकेले 720 करोड़ रुपए सीवर लाइन, सड़क, फुटपाथ, मोहल्ला, क्लीनिक के लिए सरकार देगी.