नई दिल्लीः भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार पेट्रोल-डीजल से वैट कम नहीं कर रही है. जिसकी वजह से दिल्ली की जनता पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. देश मे भाजपा शासित राज्यों ने वैट कम किया हुआ है, लेकिन दिल्ली सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. इसी का नतीजा है कि पहले दिल्ली में सबसे सस्ता डीजल मिलता था लेकिन अब महंगा मिल रहा है. दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में एक तरफ सरकार फ्री शराब दे रही है, वहीं डीजल पर वैट बढ़ा रही है. यह दिल्ली की जनता के साथ धोखा है और भाजपा इसके लिए दिल्ली की जनता के साथ खड़ी है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आदेश गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च करते हुए केजरीवाल आवास तक जाने की कोशिश की. भाजपा के कार्यकर्ता केजरीवाल आवास की ओर बढ़ रहे थे तभी सिविल लाइन थाना पुलिस ने बैरिकेडिंग कर सभी को रोक लिया. विरोध प्रदर्शन के चलते भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को सिविल लाइन थाना पुलिस ने डिटेन कर लिया. जिस पर आदेश गुप्ता ने कहा कि जब तक सरकार जनता की समस्या पर ध्यान नहीं देगी और पेट्रोल डीजल पर लगा वैट कम नहीं करेगी यह आंदोलन इसी तरह चलता रहेगा.
प्रदर्शन के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. भारी पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं काे रोकने के लिए महिला पुलिस की तैनाती की थी. इस दौरान कुछ महिला कार्यकर्ता उग्र होकर बैरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रही थी. महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें आगे आने से रोका. जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई और खींचातानी में उन्हें चोट भी लगी है.
प्रदर्शनकारियाें काे राेकती पुलिस.
डीजल पर वैट घटाने को लेकर भाजपा का प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियाें काे वापस धकेलती पुलिस.
प्रदर्शनकारियाें काे राेकती पुलिस.
आदेश गुप्ता काे डिटेन कर ले जाती पुलिस.
बैरिकेड पर चढ़ते भाजपा कार्यकर्ता.
मुख्यमंत्री आवास घेरने के दाैरान कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर बदतमीजी और बदसलूकी करने का आरोप लगाया. महिलाओं ने कहा कि सीआरपीएफ की महिला पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की है, जिससे उन्हें चोट भी आई है. इसकी शिकायत वह जिला डीसीपी ओर दिल्ली पुलिस के मुखिया से करेंगी. महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रही थी. लेकिन महिला पुलिसकर्मियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि महिला पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की है, कपड़े भी फ़टे हैं और उन चोट भी लगी है.