ममता केजरीवाल की मुलाकात से नए सियासी समाकरण के संकेत

Uncategorized राजनीति

नई दिल्ली । गोवा विधानसभा चुनाव में दोनों दलों के अलग-अलग चुनाव लड़ने और रिश्तों में दिखी तल्खी के बाद इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात ने नई सियासी समीकरणों का संकेत दिया। दोनों नेताओं की मुलाकात करीब आधा घंटा चली। यह मुलाकात तब हुई, जब काफी समय से यह अटकलें लग रही थी कि दोनों के रिश्तो में कुछ खटास आ गई है, क्योंकि आम आदमी पार्टी गोवा में जब गंभीरता से चुनाव लड़ रही थी। तब अचानक से तृणमूल कांग्रेस भी वहां चुनाव लड़ने पहुंच गई और अरविंद केजरीवाल ने इस बात पर नाखुशी भी जाहिर की थी।इस मुलाकात से दोनों नेताओं के खराब होते रिश्तो की अटकलों पर विराम लगता दिख रहा है। इस मुलाकात में क्या बात हुई इस पर दोनों ही तरफ से कुछ नहीं बताया गया है लेकिन समझा जाता है कि विपक्षी एकता और राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर चर्चा हुई हुई है। टीएमसी के एक नेता ने कहा कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी। ममता बनर्जी ने केजरीवाल को पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत की बधाई दी। दोनों नेता दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस के सांसद  अभिषेक बनर्जी के घर पर मिले। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *