भोपाल। सिविल सेवा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि कई बार हम नीचे देखते ही नहीं. नीचे के लोग बहुत छोटे लगते हैं, लेकिन सिविल सेवा के रूप में आपको यह सौभाग्य मिला है कि आप अपने काम से लोगों की जिंदगी बदल दें. इसलिए ऐसा काम करें कि आपको हमेशा याद रखा जाए. सीएम ने कहा कि एक कलेक्टर और एसपी जिले को बदलकर रख देता है. एनएम बुच को बैतूल में लोग पूजते थे. 60 साल की सर्विस में इतना कर लें कि मध्यप्रदेश राज्य की देश में चर्चा हो. इसके लिए अपने आपको और दक्ष बनाएं.
प्रशासनिक अकादमी में कार्यक्रम : राजधानी के प्रशासनिक अकादमी में आयोजित सिविल सेवा दिवस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सिविल सर्विसेस सिर्फ कॅरियर नहीं है, यह आम लोगों की जिंदगी बदलने का जरिया है. अधिकारी हमेशा यह बात ध्यान में रखकर काम करें कि वह कैसे आम लोगों की जिदंगी बदल सकता है. पिछले कुछ समय में प्रदेश में प्राकृतिक खेती, प्रदेश के गेहूं के निर्यात जैसे कई तमाम आइडिया अधिकारियों से चर्चा करने के दौरान ही आए हैं. सीएम ने कहा कि हमेशा आप जैसे कर रहे हैं, उससे और बेहतर करने की कोशिश करें और इसके बारे में सोचें. सीएम ने कहा कि इसके लिए अधिकारियों को और दक्ष होने की भी जरूरत है, इसके लिए कैपिसिटी बिल्डिंग के लिए भी काम किया जा सकता है.
पूर्वाग्रह और अहंकार न पालें : मुख्यमंत्री ने गीता के एक दोहे का उल्लेख करते हुए कहा कि अधिकारी हमेशा पूर्वाग्रह से दूर रहें. पहले से किसी के बारे में अपनी सोच न बनाएं. अहंकार न पालें और हमेशा शासन के प्रति वफादारी रखें. याद रखें हम सिर्फ देश के लिए हैं. सीएम ने कहा कि कई बार लोग नीचे देखते ही नहीं. नीचे के लोग बहुत छोटे लगते हैं. सीएम ने कहा कि हमेशा धैर्य बनाए रखें. धैर्य की परीक्षा कोरोना के समय देखने को मिली. सभी अधिकारियों ने खूब धैर्य और मेहनत से काम किया और इसी का नतीजा है कि हम इस मुसीबत से आगे निकल पाए. ऐसा काम करें कि हमेशा याद रखा जाए. सीएम ने कहा कि हम 60 साल की उम्र में जन्मदिन मनाते हैं, लेकिन देखें तो जिंदगी का एक साल कम हो गया. सिविल सेवा में भी 60 साल तक काम का मौका मिलता है. इस समय में ऐसा काम करें कि आपके जाने के बाद भी आपके कामों से आपको याद रखा जाए. ईश्वर ने आपको वह मौका और अधिकार दिए हैं.