भोपाल । कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दो साल से बोर्ड परीक्षाओं पर रोक लग गई थी। अब 2022 में हालात सामान्य होने पर कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फिर से होने लगी हैं। एमपी बोर्ड परीक्षा 2022 फरवरी-मार्च 2022 में हुई थी।एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इन सभी स्टूडेंट्स को एमपी बोर्ड रिजल्ट 2022 घोषित होने का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अभी तक इस बाबत कोई ऑफिशियल सूचना जारी नहीं की है।
पहले मई में जारी हुए थे रिजल्ट
पिछले दो साल एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के जरिए घोषित किया गया था। 2020 में एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम 15 मई को और 2021 में 14 मई को जारी किए गए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर रिजल्ट अप्रैल के आखिरी हफ्ते में घोषित नहीं हुए तो मई के पहले या दूसरे हफ्ते में ही जारी किए जाएंगे।
एक साथ आ सकता है परिणाम
अभी तक माना जा रहा था कि एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ जारी न होकर अलग-अलग जारी किए जाएंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि पहले कक्षा 12वीं के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के लेटेस्ट अपडेट में कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम एक ही दिन जारी होने की बात की जा रही है।