टॉप म्यूचुअल फंड्स ने इस साल मार्च में तेज गिरावट झेलने वाले न्यू एज बिजनेस और हाल में लिस्टेड हुईं कंपनियों के शेयरों का हाथों-हाथ लिया है। SBI म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल, निप्पॉन इंडिया और UTI ने पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस के शेयरों को खरीदा है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। 18 नवंबर को लिस्टिंग के बाद से ही पेटीएम के शेयरों पर बिकवाली की दबाव है।
इश्यू प्राइस से 75 फीसदी गिर गए थे पेटीएम के शेयर
पेटीएम के शेयर इस साल 23 मार्च को 520 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गए थे। 2150 रुपये के IPO इश्यू प्राइस से कंपनी के शेयरों में 75 फीसदी की गिरावट आ चुकी थी। हालांकि, इसके बाद से कंपनी के शेयरों में करीब 32 फीसदी की रिकवरी आई है और कंपनी के शेयर बुधवार (13 अप्रैल 2022) को 688 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। इसके अलावा, इन फंड्स ने PB फिनटेक (पॉलिसी बाजार), जोमैटो, स्टार हेल्थ के भी शेयर खरीदे हैं।
इन कंपनियों के शेयरों पर भी फंड मैनेजर्स ने लगाया दांव
इक्विटी फंड्स में बढ़ते इनफ्लो के बीच फंड मैनेजर्स री-ओपनिंग ट्रेड पर दांव लगा रहे हैं। फंड मैनेजर्स एयरलाइंस, होटल्स, मॉल्स, एंटरटेनमेंट और लॉजिस्टिक्स के शेयर खरीद रहे हैं। प्रमुख फंड हाउसेज के फंड मैनेजर्स ने अपने मार्च 2022 पोर्टफोलियो में इंडियन होटल्स, केपीआर मिल, वी-मार्ट रिटेल, सुंदरम फाइनेंस, भारत फोर्ज, पीवीआर और Barbeque-Nation हॉस्पिटैलिटी जैसी कंपनियों के शेयर खरीदे हैं।
इसके अलावा, फंड मैनेजर्स ने रुचि सोया इंडस्ट्रीज, Coforge, जायडस वेलनेस, अमारा राजा बैटरीज, सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज, कोरोमंडल इंटरनेशनल, त्रिवेणी टर्बाइन के शेयर खरीदे हैं।