भाग दौड़ भरी आज की इस जिंदगी में स्मार्ट फोन लोगों का एक हिस्सा बन गया है. घर हो या बाहर स्मार्टफोन हमेशा हमारे साथ ही रहता है. लेकिन क्या आपको पता है यही स्मार्टफोन हमारी जिंदगी को भी बर्बाद कर रहा है. एक शोध में 10 महिलाओं और 12 पुरुषों को शामिल किया गया था. शोध के बाद एक्सरे किया गया जिसमें गर्दन में अकड़ होने की पुष्टि हुई है.
कई मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक हम कई बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. वहीं एक नहीं रिपोर्ट सामने आईं है जिसमें दावा किया गया है कि स्मार्ट फोन ज्यादा स्तेमाल करने से महिलाओं की गर्दन अकड़ रही है. कहा गया है कि स्मार्टफोन यूज करने के दौरान महिलाए अपने चेहरे को छाती तक झुका देती है. जिसके चलते उनकी गर्दन में ज्यादा दर्द होता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मार्टफोन या टैबलेट इस्तेमाल करते हुए पुरुष अपनी गर्दन को वहां से झुकाते हैं जहां सिर, रीढ़ की हड्डी से मिलता है जबकि महिलाएं नीचे देखने के लिए अपनी गर्दन को छाती तक झुका लेती हैं. ऐसे में उनका सिर बाहर की ओर निकलता है. इसी के चलते डॉक्टर्स ने सलाह देते हुए कहा है कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल कम से कम करें.