12-14 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण में गुजरात, आंध्र प्रदेश अव्वल; यूपी, बिहार, WB फिसड्डी

नई दिल्ली: 16 मार्च से शुरू हुए देश में 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण अभियान का एक सप्ताह पूरा हो गया. पिछले छह दिनों में अधिकारिक सूचना के अनुसार 34 लाख से ज्यादा बच्चों को पहली खुराक दी गई. देश में इस आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण में तेजी दिख रही है क्योंकि वैक्सीन की लगभग आधी खुराक 21 मार्च तक दे दी गई थी. हालाँकि, विभिन्न राज्यों के प्रदर्शन में भारी असमानताएं हैं क्योंकि माता-पिता देश में चौथी लहर के फैलने से पहले अपने बच्चों की रक्षा कवच अर्थात वैक्सीन लगवाना चाहते हैं. कुछ राज्य इस दौड़ में पिछड़ते दिख रहे हैंं क्योंकि एक नई कोविड लहर पहले ही पूर्वी एशिया के देशों जैसे चीन, जापान और उत्तर कोरिया को प्रभावित कर चुकी है.

8 राज्यों ने 1 लाख से अधिक खुराक लगायी

आठ बड़े राज्यों ने 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को एक लाख (1,00,000) से अधिक टीके की पहली खुराक दी है. ये राज्य हैं गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और तेलंगाना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य गुजरात 22 मार्च को सुबह 7 बजे तक 6,11,301 खुराक के साथ इस आयु वर्ग के बच्चों को टीकाकरण की दौड़ में सबसे पहले पायदान पर है. गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश है जहां इस आयु वर्ग में 5,80,880 खुराकें दे दी गई हैं. यूं कहें कि गुजरात और आंध्र प्रदेश ऐसे दो राज्यों की श्रेणी में हैं जिन्होंने इस आयु वर्ग के 5 लाख से अधिक बच्चों को टीके की खुराक दे दी है. आंध्र प्रदेश सबसे कम आयु वर्ग के टीकाकरण में देश में दूसरे स्थान पर है, इसके बाद दक्षिणी राज्य तमिलनाडु भी खड़ा है क्योंकि इसने 4,44,635 खुराक दी है. राजस्थान ने इस आयु वर्ग के बच्चों को जहां 3,70,267 खुराक दी है, वहीं तेलंगाना ने 2,41,422 खुराकें दी हैं. तीन राज्य हैं जो इस आयु वर्ग में लगभग 2 लाख (2,00,000) खुराक के आंकड़े के करीब पहुंच रहे हैं. इनमें कर्नाटक (1,84,303), महाराष्ट्र (1,65,995) और ओडिशा (1,48,892) हैं.

तीन बड़े राज्य लड़खड़ाए

भारत के चार सबसे अधिक आबादी वाले राज्यों में से तीन, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल 12-14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण करने में पिछड़ते दिख रहे हैं. जबकि भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश ने 22 मार्च की सुबह तक 45,000 से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया है, बिहार ने 93,761 और पश्चिम बंगाल में 84,420 बच्चों का टीकाकरण किया है. अन्य राज्य और केंद्र शासित प्रदेश जैसे असम (22,822), छत्तीसगढ़ (31,491), दिल्ली (56,641), हरियाणा (56,641), हिमाचल प्रदेश (40,324), जम्मू और कश्मीर (78,307), झारखंड (28,726), केरल (26,598), पंजाब (46,640) और उत्तराखंड (17,395), सभी ने इस आयु वर्ग के एक लाख (1,00,000) से कम बच्चों का टीकाकरण किया है.

मध्य प्रदेश देश का इकलौता राज्य

मध्य प्रदेश देश का इकलौता राज्य है जिसने इस आयु वर्ग के बच्चों को एक भी खुराक नहीं दी है, क्योंकि यहां आज यानी 23 मार्च इस आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण की शुरूआत करेगा. भारत में, केंद्र सरकार 2005 के आपदा प्रबंधन अधिनियम और अप्रैल 2020 में संशोधित महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत देश में महामारी के प्रबंधन के लिए नोडल एजेंसी है. केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में कोविड के टीके उपलब्ध करा रहा है. इसे राज्य मशीनरी के माध्यम से वांछित लाभार्थियों को लगाया जा रहा है.

  • सम्बंधित खबरे

    भारत की प्राण शक्ति बहुत से लोगों को दिखाई नहीं देती: आरएसएस प्रमुख

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास अपनी प्राण शक्ति है, लेकिन यह कई लोगों को दिखाई नहीं देती क्योंकि उनकी…

    Constitution Day पर बोले पीएम मोदी, हर आतंकी संगठन को देंगे मुंहतोड़ जवाब, हमारा संविधान मार्गदर्शक है

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में आयोजित संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण पर्व का जब हम स्मरण कर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!