अशोकनगर। प्रसिद्ध करीला धाम में रंगपंचमी के मौके पर विशाल मेला लगता है, जिसमें लाखों लोग शामिल होते हैं. कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो साल से यह मेला नहीं लगा था, लेकिन इस साल पूरे जोर-शोर के साथ इस मेले का आगाज हुआ. इस बार मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, देर रात से ही करीला धाम पर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह भी करीला धाम पहुंची, जहां उन्होंने माता जानकी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की.
मध्यप्रदेश में 9 पुलिस अधीक्षकों के तबादले, निकिता सिंह मंदसौर में एसडीओपी बानी
भोपाल:राज्य शासन ने नौ पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं। इनमें एसीपी इंदौर नंदिनी शर्मा को डीएसपी, ईओडब्ल्यू इंदौर बनाया गया है। इसी तरह, दिनेश कुमार प्रजापति को पुलिस…