भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय में बतौर उप संचालक पदस्थ नितिन सक्सेना को भोपाल का नया जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। वे गुरुवार को पदभार ग्रहण कर सकते है। छह सितंबर को प्रशासन अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में लापरवाही के चलते डीईओ केपीएस तोमर को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद भोपाल डीईओ का प्रभारी एमएल दुबे को दिया गया था लेकिन उन्होंने बुधवार तक अपना पदभार ग्रहण नहीं किया। इस बीच नितिन सक्सेना को नया डीईओ बना दिया गया है। बता दें कि विगत चार सालों से डीईओ की कुर्सी संभाल रहे धर्मेद्र शर्मा का स्थानांतरण होने के बाद केपीएस तोमर को डीईओ बनाया गया था लेकिन राज्यपाल का प्रोटोकॉल का पालन न करने के चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। वहीं शिक्षक दिवस के रूप में मनाए गए इस कार्यक्रम में उप संचालक बीबी सक्सेना को भी सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं कार्यक्रम के समन्वय अधिकारी धीरेंद्र चतुर्वेदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
इंदौर में बिना पहचान पत्र के होटल में ठहराना पड़ेगा महंगा, ऐसे ही मामले में एक मैनेजर गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर का आदेश
इंदौर: इंदौर में बिना परिचय पत्र के यदि किसी होटल संचालक ने मेहमानों को ठहराया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे ही एक मामले में होटल मैनेजर को…