इंदौर। इंदौर में बुधवार तड़के बिजली की गरज के साथ मूसलाधार बारिश हुई। विगत 24 घण्टे में 3 इंच पानी बरस गया और जिले का कुल बारिश का आंकड़ा 40 इंच पार हो गया है।
वैसे तो इंदौर में बारिश का सिलसिला रुक रुक कर लगातार जारी है लेकिन आज तड़के करीब साढ़े तीन- चार बजे बिजली की जोरदार गड़गड़ाहट के साथ शहर के अनेक स्थानों पर मूसलाधार बारिश शुरू हुई जो करीब पौने घण्टे चली। इससे अलसुबह काम पर जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
अभी तक की जानकारी के अनुसार इंदौर में औसत कुल बारिश 1008.3 मि.मी. हो गई है यानी कुल बरसात का आंकड़ा जिले में 40 इंच बारिश पार हो गया है। पिछले 24 घंटे में लगभग 3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग की माने तो अभी भी मौसम साफ होने की संभावना नही है।