लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि राज्य विधानसभा के चुनाव के चार चरणों में समाजवादी पार्टी ने जो ऐतिहासिक बढ़त बनायी थी, वह पांचवें चरण के मतदान के बाद बहुमत में परिवर्तित हो गई है. पांचवें चरण के बाद 12 जनपदों की 61 सीटों के लिए मतदान में जनता ने समाजवादी पार्टी और गठबंधन सरकार के लिए जनादेश दे दिया है.
पांच चरणों के मतदान ने यह स्पष्ट कर दिया कि उत्तर प्रदेश की महान जनता ने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए ऐतिहासिक जनमत दे दिया है. आज जारी बयान में सपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के पांच वर्षों के कार्यकाल में जनता के साथ लगातार उत्पीड़न और अन्याय हुआ. जहां एक ओर बेरोजगारों की तादात बढ़ गई, वहीं दूसरी ओर किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं.
महिलाओं की सुरक्षा को भाजपा सरकार में खतरा हुआ है. कमजोर और वंचित तबके के संवैधानिक अधिकारों पर हमला किया गया. जनता विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखा रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनहितैषी एवं समावेशी नीतियों के प्रति भरोसा जताते हुए जनता समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर ऐतिहासिक जीत दिला रही है.