नई दिल्ली. यूक्रेन और रूस के बीच का तनाव घटने के बजाय बढ़ता जा रहा है। खबरें हैं कि रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है। ऐसे में, असर भारतीय शेयर बाजार पर इसका बुरा असर दिखाई दे रहा है। गुरुवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 1813.61 अंकों की गिवावट के साथ खुला था। हालांकि, बाद में इसने थोड़ी रिकवरी की लेकिन इसके बावजूद करीब 9 बजकर 35 मिनट पर यह 1450.04 अंक या 2.53 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा। इस दौरान सेंसेक्स की सभी 30 कंपनियां लाल रंग के निशान पर कारोबार करती दिखीं। बता दें कि सुबह सेंसेक्स 55,418.45 अंक पर खुला था जबकि बुधवार को यह 57,232.06 अंक पर बंद हुआ था।
एनएसई के निफ्टी इंटेक्स का भी बुरा हाल है। यह यह 16,548.90 पर खुला था और 9 बजकर 45 मिनट पर 405.15 अंक या 2.37 फीसदी की गिरावट के साथ 16,658.10 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसमें सबसे ज्याद TATAMOTORS, BHARTIARTL, ADANIPORTS, TECHM और TATASTEEL शेयरों में नुकसान देखा गया। इसका भी कोई शेयर मुनाफे में नजर नहीं आया। ऐसा ही हाल निफ्टी बैंक का रहा। यह 999.30 अंक या 2.67 फीसदी की गिरावट के साथ 36,392.75 अंक पर कारोबार करता दिखा। इसमें सबसे ज्यादा BANDHANBNK को नुकसान होता दिखा।
वहीं, ब्रिटिश टेलीकॉम दिग्गज वोडाफोन पीएलसी द्वारा टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी इंडस टावर्स लिमिटेड की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए भारती एयरटेल के साथ बातचीत करने की खबरों के बीच वोडाफोन आइडिया और इंडस टावर्स के शेयरों में भी गिरावट देखी गई। Indus Towers का शेयर 25.10 घटकर 226.10 पर (-9.99 फीसदी) पर रहा। वहीं, Vodafone Idea का शेयर 0.29 घटकर 10.43 पर (-2.71 फीसदी ) पर दिखा।