उज्जैन। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के विद्युत ट्रांसफार्मर सेंटर और स्टोर में बुधवार धमाके के साथ भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि घटनास्थल से 5 से 7 किलोमीटर दूर तक इसका धुआं देखाई दे रहा था. आग ट्रांसफार्मर की मरम्मत के दौरान शार्ट सर्किट की वजह से लगी है. घटना के बाद राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कोशिश में जुटी है. विद्युत ट्रांसफार्मर में ऑयल का उपयोग भी होता है. इसी के चलते आग तेजी से फैल गई. मौके पर पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद हैं.
मध्यप्रदेश में 9 पुलिस अधीक्षकों के तबादले, निकिता सिंह मंदसौर में एसडीओपी बानी
भोपाल:राज्य शासन ने नौ पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं। इनमें एसीपी इंदौर नंदिनी शर्मा को डीएसपी, ईओडब्ल्यू इंदौर बनाया गया है। इसी तरह, दिनेश कुमार प्रजापति को पुलिस…