08:47 February 23
मंत्री मोहसिन रजा, सांसद साक्षी महाराज ने डाले वोट
मंत्री मोहसिन रजा, सांसद साक्षी महाराज
मंत्री मोहसिन रजा, सांसद साक्षी महाराज ने डाले वोट
लखनऊ में वोट डालने के बाद यूपी के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा, ‘आज यूपी अपराध और आतंकवाद मुक्त है. हर कोई सुरक्षित महसूस करता है. लोगों को रोजगार मिल रहा है. हमने यूपी की अर्थव्यवस्था को नंबर 2 बनाया है और इसे नंबर 1 भी बनाएंगे और लोग उसी के लिए वोट कर रहे हैं. हम बना रहे हैं सरकार.
वहीं, उन्नाव के गदन खेरा प्राइमरी स्कूल में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने वोट डाला.
उन्होंने कहा, ‘भाजपा उन्नाव में बहुमत के साथ सभी 6 सीटें जीतेगी. मेरे द्वारा किए गए सभी प्रचारों के आधार पर, मैं कह सकता हूं कि सीएम योगी अपने ही 2017 के रिकॉर्ड को तोड़कर फिर से सरकार बनाएंगे. मुझे लगता है कि संख्या 350 तक जा सकती है. हिजाब मुद्दे को विपक्ष ने चुनाव में उतारा. यह नियम (वर्दी के लिए) कर्नाटक में बना था, लोगों ने जवाब में यह (पंक्ति) किया. लेकिन मुझे लगता है, पूरे देश में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए.
08:16 February 23
पीएम मोदी ने मतदाताओं से वोट डालने के लिए किया आग्रह
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे अपने बहुमूल्य वोटों का उपयोग करके लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें, क्योंकि उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है. प्रधानमंत्री ने आज हिंदी में ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज चौथे दौर का मतदान है. मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपने बहुमूल्य मतों का उपयोग करके लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें.
07:38 February 23
बसपा सुप्रीमो मायावती, बीजेपी प्रत्याशी ब्रजेश पाठक, अदिति सिंह ने किया मतदान
बसपा सुप्रीमो मायावती, बीजेपी प्रत्याशी ब्रजेश पाठक, बीजेपी नेता अदिति सिंह ने किया मतदान
लखनऊ: मतदान के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मायावती ने कहा कि बसपा को सर्वसमाज का वोट मिल रहा है और यूपी में बड़े अंतर से बसपा सरकार बनाएगी. वहीं, मायावती ने कहा कि प्रदेश में बसपा की सरकार बनते ही बाबा साहब के नाम से जनहित की योजनाएं फिर से शुरू की जाएगी. वहीं, BJP प्रत्याशी ब्रजेश पाठक ने मतदान के पहले पत्नी के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की कानून मंत्री व कैंट विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी ब्रजेश पाठक ने मतदान के पहले पत्नी के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. रायबरेली सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी अदिति सिंह ने रायबरेली के लालपुर चौहान मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि लोग वोट दें और वोटिंग प्रतिशत ऊंचा करें. अदिति ने कहा, कांग्रेस दौड़ में कहीं नहीं है.
07:36 February 23
जानें वीआईपी वोटर्स के वोटिंग शेड्यूल
विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण में आज केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती राजधानी लखनऊ में मतदान करेंगी. इनके अलावा कई मंत्री, विधायक और नौकरशाह भी आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. वहीं, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र के गोमतीनगर स्थित स्कालर होम स्कूल में सुबह 10.10 बजे मतदान करेंगे तो प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी आज लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र के ऐशबाग स्थित रस्तोगी इंटर कॉलेज में 10 बजे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
- – केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, मोहनलालगंज दुबग्गा 7 बजे
- – मेयर संयुक्ता भाटिया, राजकीय बालिका विद्यालय, 7 बजे
- – मंत्री यूपी सरकार आशुतोष टंडन, सोंधी टोला चौक 10 बजे
- – डॉ. महेंद्र सिंह, चिल्ड्रन स्कूल, 9:30 बजे
- – ब्रजेश पाठक, लखनऊ मांटेसरी स्कूल 7.30 बजे
- – पंकज सिंह (राजनाथ सिंह के बेटे) – स्कॉलर होम स्कूल, 8.30 बजे
- – नितिन अग्रवाल, आर्य कन्या पाठशाला हरदोई, 7:15 बजे
- – स्वामी साक्षी महाराज, गगनी खेड़ा प्राइमरी स्कूल, उन्नाव, सात बजे
- – जय प्रकाश रावत, वैदिक विद्या मंदिर, हरदोई 11 बजे
- – अशोक रावत, शाहपुर प्राथमिक विद्यालय, संडीला, नौ बजे
- – रेखा अरुण वर्मा, मकसूद प्राइमरी विद्यालय, लखीमपुर, नौ बजे
- – कलराज मिश्रा, गन्ना संस्थान 11 बजे
- – मायावती, लखनऊ मांटेसरी स्कूल सात बजे
- – सतीश चंद्र मिश्रा, लखनऊ मांटेसरी स्कूल
- – मोहसिन रजा सेंट डान बोस्को स्कूल, विश्वास खंड, गोमती नगर सात बजे
- – मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा सुबह 9:15 बजे अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज
- – अवनीश अवस्थी व मालिनी अवस्थी केंद्रीय विद्यालय, पत्रकारपुरम 9.30 बजे
- – एसीएस सूचना नवनीत सहगल टैगोर रोड नौ बजे
- – खालिद राशिद फिरंगी महली – ऑक्सफोर्ड स्कूल, चौक – 11 बजे
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत अलग-अलग जिलों में आचार संहिता उल्लंघन के मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने संबंधित प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए हैं. चुनाव आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अमेठी की तिलोई विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मयंकेश्वर शरण सिंह के आपत्तिजनक बयान का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने 23 फरवरी 2022 के पूर्वाह्न 8 बजे से 24 फरवरी के पूर्वाह्न 8 बजे तक उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगाई गई है.
इसी तरह जनपद अयोध्या के निर्वाचन क्षेत्र 271- रुदौली के निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम कुमार व निर्वाचन क्षेत्र 273-मिल्कीपुर के मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी राधेश्याम और एक अन्य पर भी नकदी के बदले वोट बेचे जाने के मामले का चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज कराई है. इसी तरह जनपद सुलतानपुर के विधानसभा क्षेत्र 190-लम्भुआ के बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी धर्मराज गौतम पर भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में FIR दर्ज कराई गई है.
जनपद उन्नाव से प्रसारित वीडियो में अनिल तिवारी (निर्दलीय प्रत्याशी 167 पुरवा) ममता लोधी, मो. अशफाक (निर्दलीय प्रत्याशी 167 पुरवा) और कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा मतदाताओं को धन लेकर प्रलोभित करने की बात पर प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता एवं कोरोना प्रोटोकाल के उल्लंघन में FIR दर्ज कराई गई है. इसके अलावा जनपद अमेठी के विधानसभा क्षेत्र 184-जगदीशपुर से इण्डियन प्रजा बन्धु पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल द्वारा यू ट्यूब पर की गई अशोभनीय या अमर्यादित टिप्पणी को लेकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में उनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
07:10 February 23
UP ASSEMBLY ELECTION LIVE : बूथों पर पहुंचने लगे हैं मतदाता
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. जहां बूथों पर वोटर्स पहुंचने लगे हैं. जिन जिलों में मतदान हो रहा है उसमें रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर और बांदा जिले शामिल हैं.
06:59 February 23
UP ASSEMBLY ELECTION LIVE : चौथे चरण के लिए वोटिंग शुरू
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत नौ जिलों की 59 सीटों पर मतदान शुरू.
06:12 February 23
उत्तर प्रदेश चौथे चरण का मतदान LIVE UPDATE: