08:00 February 20
आम आदमी पार्टी कैंडीडेट भगवंत मान ने गुरुद्वारे में टेका मत्था, मतदाताओं से की अपील
आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा की यह पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि किसी भी दबाव या लालच में आकर वोट पकड़ाना नहीं है और अपनी मर्जी से वोट करें. इसके बाद वे गुरुद्वारा सच्चा धन में अरदास के लिए पहुंचे.
07:15 February 20
सीएम चन्नी ने दिया बयान
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मतदान से पहले खरड़ स्थित कटलगढ़ साहिब गुरुद्वारे में दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा की मैंने गुरु साहिब से अरदास की है कि पंजाब को एक अच्छी सरकार मिले, विकास हो और सभी का भला हो. उन्होंने यह भी कहा की ‘परमात्मा की मर्जी ही लोगों की मर्जी है. हमने अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा कोशिश की है. इसके अलावा उन्होंने खरड़ के शिव मंदिर में भी पूजा-अर्चना की.
07:05 February 20
कांग्रेस प्रत्याशी मालविका सूद ने दिया बयान
पंजाब के मोगा से कांग्रेस प्रत्याशी मालविका सूद ने चुनाव से पहले कहा कि मेरे पास लगातार लोगों के और विदेश से फोन आ रहे हैं और कह रहे हैं कि उनके रिश्तेदार और दोस्त जरूर आपको वोट देंगे. हमें सबका सपोर्ट मिल रहा है.
06:08 February 20
117 विधानसभा सीटों पर पड़ेंगे वोट
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 की घड़ी आ गई है. सूबे की 117 विधानसभा सीटों से अपनी किस्मत आजमा रहे 1304 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद करेंगे. इनमें 93 महिला उम्मीदवार भी हैं. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए कुल 24740 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 2013 मतदान केंद्र संवेदनशील की कैटेगरी में चिह्नित किए गए हैं. अधिकारियों ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर लिए जाने का दावा किया है.
पंजाब में प्रशासन ने मतदान के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों पर पुलिस के साथ ही केंद्रीय बलों के जवान तैनात रहेंगे. पोलिंग बूथ के आसपास धारा 144 लगा दी गई है. पोलिंग पार्टियां कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं. मतदान को देखते हुए प्रदेश सरकार ने भी दुकान, फैक्ट्री या अन्य संस्थानों में काम करने वाले मजदूरों के लिए पेड हॉलीडे का एलान किया है.
इस बार अकाली दल ने बीएसपी के साथ गठबंधन किया है. पंजाब की 117 सीटों में से 97 सीटें अकाली और 20 सीटें बसपा मिली हैं. बीजेपी ने कैप्टन अमरिंदर की पार्टी के अलावा अकाली दल संयुक्त के साथ गठजोड़ किया है. पंजाब में बीजेपी 68, पंजाब लोक कांग्रेस 34 और अकाली दल संयुक्त 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा चुनाव मैदान में संयुक्त समाज मोर्चा और संयुक्त संघर्ष पार्टी भी है.
इन दिग्गजों का भविष्य दांव पर
चूंकि पंजाब में एक साथ सभी सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं तो सभी दिग्गज के साथ 117 सीटों के1304 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य दांव पर है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौड़ और चमकौर साहिब सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा आप के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल के भाग्य का फैसला भी रविवार को ही जनता करेगी.