नई दिल्लीः दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में शनिवार काे सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे. वे लाेग कुमार विश्वास द्वारा मुख्यमंत्री के खिलाफ लगाये आराेपाें की जांच की मांग कर रहे थे.
अनिल चौधरी ने कहा कि पिछले सात सालों में आम आदमी पार्टी के 80 प्रतिशत नेता जेल जा चुके हैं. इनके निगम पार्षद को रंगे हाथ CBI पकड़ रही है, लेकिन उसके बावजूद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल खुद को पाक साफ बता रहे हैं. इनकी देश विरोधी नीति साफ दिखाई दे रही है.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल पर उनके ही साथी कुमार विश्वास लगातार आरोप लगा रहे हैं और केजरीवाल सच्चाई से भाग रहे हैं. कुमार विश्वास के आरोपों का जवाब मुख्यमंत्री क्यों नहीं दे रहे हैं? इसका मतलब साफ है कि केजरीवाल के खिलाफ कुमार विश्वास के आरोपों में सच्चाई है
आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ इंडियन यूथ कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस ने मांग की, कि मुख्यमंत्री केजरीवाल राहुल गांधी के चार सवालों के जवाब दें. आम आदमी पार्टी के फाउंडर मेंबर रहे कुमार विश्वास लगातार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर देश विरोधी नीतियों का खुलकर आरोप लगा रहे हैं. इंडियन यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट ने आराेप लगाया कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद पैसे लेते हुए रंगे हाथ पकड़ी जाती है और कुछ कार्रवाई नहीं होती है.
ये है मामला
दरअसल अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान के नेताओं के साथ मुलाकात करने व भारत विरोधी नीतियों काे बढ़ावा देने के आराेप लगे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरण सिंह चन्नी ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. उनका कहना है कि जिस तरह से देश विरोधी गतिविधियों को केजरीवाल पंजाब में बढ़ा रहे हैं. वह पंजाब ही नहीं पूरे देश के लिए नुकसानदायक है. चन्नी ने मांग की है कि केजरीवाल के खिलाफ कुमार विश्वास के आरोपों की जांच होनी चाहिए.