मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में नियुक्त हुए आधा दर्जन जजों का आज शपथग्रहण समारोह हो रहा है. 15 फरवरी की सुबह प्रातः 10.15 बजे साउथ ब्लॉक सभागार में आयोजित किया जाएगा. जहां पर चीफ जस्टिस विजय मलिमठ सभी 6 नव नियुक्त जजों को पद और गोपननीयता की शपथ दिलायेंगे. उससे पहले रजिस्ट्रार जनरल राष्ट्रपति द्वारा जारी नियुक्ति पत्र का वाचन करेंगे. सर्वाेच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने 29 जनवरी को सम्पन्न हुई थी. जिसमें जबलपुर के अधिवक्ता मनिंदर सिंह भटटी, इंदौर के अधिवक्ता मिलिंद रमेश फड़के तथा ग्वालियर के अधिवक्ता डीडी बंसल के अलावा उच्च न्यायिक सेवा के अमरनाथ केशरवानी, प्रकाश चंद्र गुप्ता तथा दिनेश कुमार पालीवाल को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश राष्ट्रपति से की थी. मप्र हाईकोर्ट में स्वीकृत जजों की संख्या 53 है. 6 नए जजों की नियुक्ति के बाद यह संख्या 35 हो जाएगी.
मध्यप्रदेश में 9 पुलिस अधीक्षकों के तबादले, निकिता सिंह मंदसौर में एसडीओपी बानी
भोपाल:राज्य शासन ने नौ पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं। इनमें एसीपी इंदौर नंदिनी शर्मा को डीएसपी, ईओडब्ल्यू इंदौर बनाया गया है। इसी तरह, दिनेश कुमार प्रजापति को पुलिस…