कई जगहों पर खराब हुई EVM, पोलिंग बूथ्स के बाहर लगी लंबी-लंबी कतारे, मतदाता परेशान

उत्तर प्रदेश लखनऊ

इस चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.

10/02/2022 11:49:21

घर परिवार के साथ विधानसभा भी संभाल सकती हूं- अर्चना गौतम

मेरठ के हस्तिनापर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम ने बीजेपी प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर अपनी गाड़ियों पर पार्टी के झंडे लगाकर फ़ील्ड में घूमने का आरोप लगाया है. अर्चना गौतम ने कहा है कि ये मेरा पहला चुनाव है, इसलिए नर्वस हूं, लेकिन यक़ीन है कि लड़की हूं तो लड़ सकती हूं. महिला होने के नाते घर परिवार के साथ विधानसभा भी संभाल सकती हूं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनता को गरीब समझा है. आटा चावल देकर ज़िम्मेदारियों से मुक्त समझती है.

10/02/2022 11:47:11

सुबह 11 बजे 20.03 फीसदी वोटिंग

शुरुआती 4 घंटों यानी सुबह 11 बजे तक करीब 20 फीसदी मतदान. सबसे अधिक शामली 22.83 फीसदी  तो सबसे कम मतदान अलीगढ़ 17.91 फीसदी.

शामली- 22.83 फीसदी
मुजप्फरनगर- 22.65 फीसदी
मेरठ- 18.54 फीसदी
मथुरा- 20.73 
हापुड- 22.80
गाजियाबााद- 18.24 
गौतमबुद्धनगर- 19.23 
बुलंदशहर- 21.62 
बागपत- 22.30 
अलीगढ- 17.91 
आगरा- 20.30

10/02/2022 11:13:45

मशीन की खराबी की जानकारी मिली थी, जिसे सही कराया गया है- मेरठ डीएम

मेरठ के जिलाधिकारी के बाला जी ने कहा है कि आज समय से मतदान शुरू हो गए थे. मशीन की खराबी की जानकारी मिली थी, जिसे सही कराया गया है. पुलिस प्रशासन तैनात है. अभी तक 9% मतदान की सूचना मिली है. हम उम्मीद करते हैं कि मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगी.

10/02/2022 11:12:44

हमें विपक्ष के गठबंधन से कोई परेशानी नहीं- जनरल वीके सिंह

गाजियाबाद में भाजपा सांसद जनरल वी. के. सिंह ने मतदान किया. उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश का सिर्फ एक मुद्दा है कि किस पार्टी ने सुशासन दिया. पहले की सरकार के कार्यकाल और बीजेपी के कार्यकाल में फर्क साफ है. हमें विपक्ष के गठबंधन से कोई परेशानी नहीं है.”

10/02/2022 11:11:42

वोटिंग के बीच कई जगहों पर ईवीएम खराब

यूपी में पहले चरण की 58 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच अलग-अलग विधानसभाओं के कई पोलिंग बूथ्स पर ईवीएम खराब होने की घटनाएं सामने आई हैं. बागपत विधानसभा के खेकड़ा बूथ संख्या 245 पर ईवीएम मशीन 30 मिनट से बंद है. ये महिला बूथ है. यहां मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

10/02/2022 10:26:45

योगी के बयान पर कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन का पलटवार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर कांग्रेस के सांसद नासिर हुसैन ने पलटवार किया है. नादिर हुसैन ने कहा है कि योगी आप डरा धमकाकर वोट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. अब उनकी यह रणनीति काम नहीं आएगी और रही बात केरल की तो केरल में सबसे ज्यादा साक्षरतादर है. सबसे अच्छी कानून व्यवस्था है.

10/02/2022 10:09:30

जयंत चौधरी के वोट ना डालने पर बीजेपी ने साधा निशाना

जयंत चौधरी के वोट ना डालने पर बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने उनपर निशाना साधा है. राकेश त्रिपाठी ने कहा है कि जयंत का वोट ना डालना निराशाजनक है. इसका मतलब जयंत ने हार स्वीकार ली है.वो जो कहते हैं, उस पर अमल नहीं करते. जनता से वोट की अपील,लेकिन खुद वोट डालने से ज्यादा उनके लिए प्रचार महत्वपूर्ण है.

10/02/2022 10:06:38

बूथ संख्या 245 पर ईवीएम मशीन 30 मिनट से बंद

बागपत विधानसभा के खेकड़ा बूथ संख्या 245 पर ईवीएम मशीन 30 मिनट से बंद है. ये महिला बूथ है. यहां मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

10/02/2022 09:54:52

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने आगरा की दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया. उन्होंने कहा, “भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया है. लोगों से भी कहना चाहता हूं कि ज़्यादा-से-ज़्यादा वोट करें और फिर से भाजपा की सरकार बनाएं.

”10/02/2022 09:53:48

समाजवादी पार्टी ने मतदाताओं को धमकाने के आरोप लगाए

वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि कैराना के पोलिंग बूथ्स से मतदाता धमकाकर लौटाए जा रहे हैं. वहीं, सपा ने आगरा जिले की एत्मादपुर विधानसभा 86, बूथ नंबर 353, 354 पर पुलिस प्रशासन पोलिंग एजेंटों को बूथ के अंदर जाने से रोकने का भी आरोप लगाया है. सपा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि है कि कृपया संज्ञान संज्ञान लेकर निष्पक्ष मतदान कराने का कष्ट करें.

10/02/2022 09:41:392

घंटों में करीब 8 फीसदी हुआ मतदान

शुरुआती 2 घंटों में करीब 8 फीसदी मतदान हुआ है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक शुरुआती 2 घंटों में सबसे ज्यादा करीब 9 फीसदी मतदान बागपत में हुआ. सबसे कम मतदान गाजियाबाद में करीब 7 फीसदी हुआ.

10/02/2022 09:29:26

गौतम बुद्ध नगर विधानसभा

सुबह 9 बजे तक गौतम बुद्ध नगर विधानसभा में 8.7 % मतदान हुआ.

नोएडा विधानसभा सीट- 7%
दादरी –  8.5 %
जेवर – 9.5%

10/02/2022 09:26:47

विधानसभावार मतदान प्रतिशत

मेरठ सिटी- 9%
कैंट – 6%
दक्षिण- 8%
किठौर- 9%
सिवाल- 9%
सरधना- 9%
हस्तिनापुर- 10%
कुल- 9 % मतदान हुआ है.

10/02/2022 08:57:34

यह चुनाव सरदार पटेल और जिन्ना के बीच का चुनाव है- श्रीकांत शर्मा

बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि ये सामान्य चुनाव नहीं है. बेटियों का चुनाव है. यह चुनाव नौजवानों के भविष्य से जुड़ा चुनाव है. यह चुनाव सरदार पटेल और जिन्ना के बीच का चुनाव है.

10/02/2022 08:55:49

देश को हर डर से आज़ाद करो- राहुल गांधी

वोटिंग के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, ”देश को डर से आजाद करो-बाहर आओ, वोट करो!

”10/02/2022 08:54:41

जो कहा, सो करके दिखाया- सीएम योगी

वोटिंग के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव के प्रदेश का चहुंमुखी विकास कर, हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है. विगत 5 वर्षों में विकास की यह यात्रा गांव-गांव तक पहुंची है. संभल के चन्दौसी क्षेत्र की सड़कें इस बात का प्रमाण हैं. जो कहा, सो करके दिखाया!

”10/02/2022 08:53:24

मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ”लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे बड़ा दान, मतदान होता है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने और नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें.

”10/02/2022 08:49:51

कई जगहों पर EVM मशीन की शिकायतें आ रही हैं तो उन्हें बदल दिया गया

शामली की डीएम जसजीत कौर ने बताया है कि ज़िले में जितने भी पोलिंग बूथ हैं उनकी जानकारी हमने ली है. कई जगहों पर EVM मशीन की शिकायतें आ रही हैं तो उन्हें बदल दिया गया है. सभी तहसीलों में इंजीनियर की टीमों को तैनात किया गया है. हमारे ज़िले में 3 विधानसभा हैं, जहां एक-एक बूथ बनाया गया है.

10/02/2022 08:48:38

बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं लोग

हापुड़ के ज़िलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया है कि जो भी लोग मतदान केंद्रों पर अपने पहचान पत्र के अलावा चीज़ें लाता है उसको हम जब्त करते हैं. जनपद में हर जगह मतदान शुरू हो चुका है. लोग भी बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं और काफी जगह लोगों की कतार लगी है.

10/02/2022 08:47:37

सुरक्षा के सारे इंतज़ाम किए गए- आगरा (शहर) के SP

आगरा (शहर) के SP विकास कुमार ने कहा है कि आगरा में सब जगह मतदान शुरू हो चुके हैं. CAPF की करीब 129 कंपनी फोर्स जनपद में आई है जो जनपद के बूथों पर तैनात हैं. CAPF के अलावा होमगार्ड और सिविल पुलिस भी तैनात हैं. सुरक्षा के सारे इंतज़ाम किए गए हैं.

10/02/2022 08:46:54

हमें 90% मतदान करना है- गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी

गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवआई ने कहा है कि हम जनता से अपील करना चाहते हैं कि अपने घर से निकलकर वोट डालने आएं. हमें 90% मतदान करना है, मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि निर्वाचन आयोग और प्रशासन की तरफ से आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं.

10/02/2022 08:10:59

लोगों के पास अब सरकार बदलने का ही एक मात्र विकल्प- मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया है, ‘’यूपी विधानसभा आमचुनाव के लिए पश्चिमी यूपी में 11 ज़िलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में आज प्रथम चरण के मतदान में आप सभी का हार्दिक स्वागत. यह फैसले की घड़ी है कि यूपी में आने वाले पांच साल आपके लिए पहले की तरह ही दुख व लाचारी भरे होंगे या आप अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनेंगे. बीएसपी सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति का मूवमेन्ट है जिसका लक्ष्य गरीबों, मजदूरों, किसानों, छोटे व्यापारियों और अन्य मेहनतकश समाज को लाचार व गुलाम जिन्दगी से मुक्ति दिलाकर उन्हें सत्ता में उचित भागीदार बनाना है, जो भाजपा, सपा व कांग्रेस आदि पार्टियों के बूते की बात नहीं. यूपी व केन्द्र की भाजपा सरकार खासकर गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई तथा गड्डों वाली सड़क, बिजली, सफाई आदि की ज्वलन्त समस्याओं के प्रति शुतुरमुर्ग की तरह मुंह छिपाए बैठे रहने का अपराध करने से लोगों के पास अब सरकार बदलने का ही एक मात्र विकल्प. बीएसपी बेहतर विकल्प. हमें मौका जरूर दें.

’’10/02/2022 07:50:08

राज्य में सुशासन के लिए लोग बीजेपी के पक्ष में मतदान करेंगे- बेबी रानी

आगरा ग्रामीण से बीजेपी उम्मीदवार बेबी रानी मौर्य का कहना है कि मुझे विश्वास है कि राज्य में सुशासन के लिए नागरिक भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे.

10/02/2022 07:45:08

समृद्धि और खुशहाली बनाए रखने का सुनहरा अवसर- जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया है, ‘’उत्तर प्रदेश की महान जनता ने यूपी को उत्तम प्रदेश बनते देखा है. यहां प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने वाली सुशासन की सरकार को देखा है. आज आपके पास राज्य की प्रगति, समृद्धि और खुशहाली बनाए रखने का सुनहरा अवसर है. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं, अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.

.’’10/02/2022 07:37:22

सुबह से ही दिखने लगी लंबी-लंबी कतारें

हापुड़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान चल रहे हैं. यहां पोलिंग बूथ में सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. ये चुनाव कोविड नियमों का पालन करते हुए कराए जा रहे हैं

हम फिर से प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेंगे- श्रीकांत शर्मा

बीजेपी विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि हमारी सरकार ने जो काम किये है, उसके आधार पर एक बार हम फिर से प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेंगे. लोगों का विश्वास हमारे ऊपर है और हमने उस विश्वास को हमेशा संभाल कर रखा है. मथुरा के लोगों से बहुत प्यार मिला है. हमने बहुत काम किया है. हमें पूरा विश्वास है कि मथुरा की जनता एक बार फिर हम पर विश्वास जताएगी.’

’10/02/2022 07:20:55

इस बार ज़्यादा मतों के अंतर से जीत होगी- संगीत सोम

सरधना सीट से बीजेपी विधायक और प्रत्याशी संगीत सोम ने दावा किया है कि इस बार ज़्यादा मतों के अंतर से जीत होगी. उन्होंने कहा कि दो लड़कों की जोड़ी पहले भी आयी और इस बार भी, लेकिन खेल इस दोनों लड़के अखिलेश और जयंत का बिगड़ गया है. पांच साल में दंगे नहीं होने दिए. लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त किया और विकास किया. इसपर हमें वोट मिलेंगे. हज़ार करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनायी और सड़कों का जाल बिछाया. जनता हमें इस पर वोट करेगी.

10/02/2022 07:18:25

अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है, ‘’आज उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान है. मैं इस चरण के सभी भाइयों-बहनों से अपील करता हूं कि प्रदेश में विकास के साथ-साथ आपको सुरक्षा, सम्मान और सुशासन देने वाली सरकार को चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार है.’

’10/02/2022 07:16:17

कोरोना नियमों के बीच हो रही है वोटिंग

गाजियाबाद में सेक्टर मजिस्ट्रेट पूनम यादव ने बताया है कि यहां 6 बूथ (नंबर 374-379) बनाए गए हैं जो राजनगर सेक्टर को कवर कर रहे हैं और सभी जगह कोरोना नियमों का पालन किया गया है. गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. हमने स्कूल के कैमरे भी बंद कर दिए हैं.

”10/02/2022 07:14:07

पहले मतदान फिर जलपान’ तब अन्य कोई काम- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है, ‘’आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है. आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा. आपका एक ‘वोट’ अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा. इसलिए ‘..

.’’10/02/2022 07:08:44

11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग शुरू

यूपी में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. पहले चरण में 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं. पहले चरण के चुनाव के लिये कुल 10,853 मतदान केन्द्र और 26,027 मतदेय स्थल बनाये गये हैं.

10/02/2022 06:47:25

पोलिंग बूथ्स पर की जा रही हैं तैयारियां

पहले चरण की वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ्स पर तैयारियां की जा रही हैं. आज 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 

पीएम मोदी ने की वोट करने की अपील

वोटिंग से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है, ”उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!”

बैकग्राउंड

UP Election 2022 Voting LIVE Updates: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.

2.28 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट

पहले चरण के चुनाव में प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण के सियासी भाग्य का फैसला होगा. पहले चरण में 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिनमें 1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिलाएं और 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.

प्रथम चरण के निर्वाचन में कुल 58 विधानसभा सीटों पर 623 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं. पहले चरण के चुनाव के लिये कुल 10,853 मतदान केन्द्र और 26,027 मतदेय स्थल बनाये गये हैं. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक और 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं. इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं.

पिछले चुनाव में बीजेपी ने जीती थीं 58 में से 53 सीटें

विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी को पहले चरण में शामिल 58 सीटों में से 53 पर जीत मिली थी, जबकि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को दो-दो सीटें मिली थी. इसके अलावा एक सीट आरएलडी के हिस्से में गयी थी.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बुधवार को बताया कि आयोग ने निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिये व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैंड सेनेटाइजर, दस्तानों, मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है.

मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत 12 अन्य वैकल्पिक पहचानपत्रों का उपयोग कर वोट डाला जा सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *