कर्नाटक के कॉलेज में हिजाब को लेकर छिड़े विवाद का मामला वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में रखा. उन्होंने कहा कि 2 महीने बाद परीक्षा है और लड़कियों को स्कूल आने से रोका जा रहा है.
कर्नाटक के कॉलेज में हिजाब को लेकर छिड़ा विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. कपिल सिब्बल ने कहा कि यह उस धार्मिक मामले की तरह से जिस पर 9 जजों की बेंच ने सुनवाई की थी.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि सबरीमाला मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की बेंच ने सुनवाई की थी. सिब्बल की अपील पर चीफ जस्टिस ने कहा कि हाई कोर्ट के 3 जजों की बेंच मामला सुन रही है. हो सकता है वह आपको कुछ राहत दे. पहले उन्हें सुनने दीजिए.