लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव 2022चौथे चरण के चुनाव के लिए 624 उम्मीदवार मैदान में हैं. चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा. 23 फरवरी को जनता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी.
चौथे चरण के लिए 852 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. इसमें 196 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हो गए, जबकि 32 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं. जिसके बाद अब चुनाव मैदान में कुल 624 उम्मीदवार हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, चौथे चरण के चुनाव के लिए 27 जनवरी को अधिसूचना जारी हुई थी. उसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है. 3 फरवरी तक उम्मीदवारों ने अपने विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए थे.
चार फरवरी को दाखिल 852 नामांकन पत्रों की जांच की गई. जिसमें 132 नामांकन पत्र खारिज हो गए थे और 7 फरवरी को 32 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए. जिसके बाद अब चुनाव मैदान में 624 उम्मीदवार ही बचे हैं. इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 23 फरवरी को मतदान के माध्यम से जनता करेगी.
संभल हिंसा को लेकर संत समिति का बड़ा आरोप, कहा- देश को दंगे में झोंकने में सपा विधायक और सांसद लिप्त
उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा की वजह से माहौल गर्म है। इस बीच अखिल भारतीय संत समिति ने बड़ा आरोप लगाया है। समिति की ओर से कहा गया कि…