विश्वसनीयता के संकट का समाधान सही के साथ खड़ा होना है- एसएसपी मिश्र
समाज में विश्वसनीयता का संकट विषय पर राष्ट्रीय परिसंवाद आयोजित
इंदौर। हमें समाज में कोई अच्छा कर रहा है तो उसके साथ खड़ा होना चाहिए, हमारे मजाक उड़ाने से विश्वास का संकट खड़ा हो जाता है।
उक्त बात इंदौर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने वुमंस प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित का राष्ट्रीय परिसंवाद जो शनिवार,07 सितंबर को शाम 05 बजे सोलारिस रिसोर्ट,राजीव गांधी चौराहे पर आयोजित किया गया
जिसमें बतौर अतिथि व वक्ता इंदौर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र, भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार रिज़वान अहमद सिद्दीकी, रवींद्र जैन, राजेश सिरोठिया, वुमंस क्रिकेट एमपी की को-चेयरपर्सन सिद्धयानी पाटनी और डॉ. गिनी छाबरिया शामिल हुए।
दीप प्रज्वलन के बाद अतिथियों का स्वागत किया गया इसके उपरांत संस्था की अध्यक्ष शीतल रॉय ने स्वागत उदबोधन दिया। इसके बाद राष्ट्रीय परिसंवाद का विषय ‘समाज में विश्वसनीयता का संकट’ रहा जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ और अतिथि वक्ता पब्लिक, पॉलिटिक्स, प्रेस और पुलिस में बढ़ रही दूरियां और घट रही विश्वसनीयता पर अपने विचार रखें।