नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार को कहा कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन पांच जून को होगा. आयोग ने कहा कि परीक्षा के माध्यम से लगभग 861 पदों को भरा जाएगा, जिसमें दिव्यांगजनों के लिए 34 रिक्त सीटें हैं. आयोग ने कहा कि कैडर नियंत्रण प्राधिकारों से रिक्तियों की सटीक संख्या ज्ञात होने के बाद रिक्त पदों की संख्या बदल भी सकती है.
यूपीएससी द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, इच्छुक तथा योग्य अभ्यर्थी 22 फरवरी की शाम छह बजे तक सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया 2 फरवरी से शुरू हो गई है.