रतलाम। चार दिन पहले रतलाम में सट्टे के विवाद में फायरिंग करने के तीनों आरोपियों को पुलिस ने राजस्थान के प्रतापगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. रतलाम लाते वक्त टॉयलेट के बहाने एक आरोपी अकबर घोसी ने पुलिस की बंदूक छीनकर भागने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस की फायरिंग में उसके पैर पर गोली लग गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर एसपी गौरव तिवारी भी मौके पर पहुंच गए.
रतलाम में बीते शुक्रवार को भरे बाजार हरदेव लाला चौराहे पर तीन बदमाश बाइक पर आए और एक नमकीन दुकान पर अवैध वसूली करने लगे. जब दुकानदार ने विरोध किया तो अपनी धाक जमाने रंगदारी दिखाने के लिए बदमाशों ने फायर भी किया और दुकान में तोड़फोड़ कर भाग निकले. हालांकि गोली किसी को नहीं लगी. सरेआम इस तरह अवैध वसूली को देख लोग भड़क गये और जमकर हंगामा किया. इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी.