जबलपुर। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने जबलपुर में मकर संक्रांति के दिन नर्मदा तटों पर लगने वाले मेलों पर रोक लगा दी है. संक्रांति पर यहां उमड़ने वाली भीड़ को रोकने के लिए प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है. साथ ही कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यहां पर हर साल हजारों लोग नदी में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं. सदियों से सूर्य के उत्तरायण होने के पर्व मकर संक्रांति पर नर्मदा किनारे मेले लगते आये हैं.
लापरवाही पड़ सकती है भारी
नए साल की शुरूआत के साथ ही जबलपुर में कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. नर्मदा नदी के घाटों पर लगने वाले मकर संक्रांति के मेलों पर भारी संख्या में भीड़ जुटती है. संक्रमण न फेले और लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए एसडीएम दिव्या अवस्थी ने गोरखपुर अनुभाग के अंतर्गत नर्मदा नदी के सभी घाटों ग्वारीघाट, जिलहरीघाट, खारीघाट, सिद्धघाट, उमाघाट, घुघराघाट, शंकरघाट, तिलवाराघाट, लम्हेटाघाट एवं भेड़ाघाट को प्रतिबंधित कर दिया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि आने वाले अन्य पर्वों के दौरान भी मेलों के आयोजन को प्रतिबंधित कर दिया है. वहीं एसडीएम ने घाटों पर समूह में स्नान करने पर भी रोक लगा दी है.