रायपुर:राज्य शासन ने साल के अंतिम दिन वन और पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर प्रमोशन दिया है। 6 आईएफएस अफसरों के साथ 112 डिप्टी रेंजरों को जहां पदोन्नति मिली वहीं 80 सब-इंस्पेक्टरों और 162 हवलदारों को भी प्रमोशन मिला। सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर और हवलदारों को सहायक उप निरीक्षक बनाया गया है। आईएफएस अफसरों में एक को सीसीएफ से अपर प्रधान मुख्य संरक्षक और 6 अफसरों को डीएफओ से कंजर्वेटर फॉरेस्ट का पद मिला है।
वन विभाग में डीएफओ से कंजर्वेटर फॉरेस्ट के 14 पद स्वीकृत थे, लेकिन 6 अफसर ही प्रमोशन के पात्र थे। सभी छह अफसरों मनोज पांडे, मर्सीबेला, राजेश चंदेले, अमिताभ वाजपेयी और राम अवतार दुबे को पदोन्नति मिली। अपर प्रधान मुख्य संरक्षक एकमात्र पद स्वीकृत था। सीसीएफ एसएसडी बड़गैंया को पदोन्नति मिली। 2015-16 बैच के 112 डिप्टी रेंजरों को रेंजर पद पर प्रमोशन देकर नए साल का तोहफा दिया गया। प्रमोट होने वाले कुछ अफसर आज ही रिटायर होने वाले थे। वे रेंजर होकर सेवानिवृत्त हुए।
साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को रायपुर रेंज के 162 हवलदार को सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) बनाया गया है। एक महीने की ट्रेनिंग और लिखित परीक्षा पास होने वाले हवलदारों का रायपुर रेंज आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा ने शुक्रवार रात प्रमोशन आदेश जारी किया। इसमें रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद और बलौदाबाजार में लंबे समय से पदस्थ हवलदार शामिल है। हालांकि कुछ अधिकारियों का प्रमोशन सूची में था, लेकिन ट्रेनिंग के पहले ही उनका रिटायरमेंट हो गया। इसलिए उन्हें प्रमोशन का लाभ नहीं मिल पाया। प्रमोट हुए अधिकारियों को जल्द ही स्टार लगाया जाएगा। उनकी नई पोस्टिंग आदेश जारी होगी।
एसआई की योग्यता सूची में सुनील कुजूर, गायत्री शर्मा, मो. तारिक हरीश, अशोक कुमार पांडे, राम कुमार जैन, शंकर लाल नवरत्न, भावना खंडारे, सुशीला कैवर्त, सुरेंद्र प्रताप चतुर्वेदी, प्रकाश शुक्ला, प्रद्युमन तिवारी, अंजाेर लाल चतुर्वेदी, महादेव राम चौहान, सत्यवादी साहू, प्रमोद कश्यप, हुबलाल चंद्राकर, जय कुमार साहू, मणीकांत पांडेय, उपेंद्र कुमार साह, विमल राय, प्रहलाद साहू, शिशुपाल सिन्हा, दिनेश यादव, अमृत लाल साहू, बृजेश सिन्हा, हृदय वर्मा, राकेश राठौर, सुनील कुमार सिंह, मनोज साहू, अनुराग सोनवानी, घुनाराम ओगरे, डोमेंद्र सिन्हा, शंकर लाल ध्रुव, भिषेण कुमार पिस्दा, नरेश कुमार सलाम, छत्रपाल सिंह कंवर, भुनेश्वर साहू, मनोज कौशिक, डेमन लाल भूआर्य, हरीनाथ रावत, रामजी तारमे, द्वारका मंडावी, संजय कुमार शिंदे, विजय वर्मा, रघुवीर लाल चंद्रा, दुवेंद्र सिंह टेकाम, अमित कुमार पद्मशाली, मधुनाथ ध्रुव, जनक साहू, अशोक द्विवेदी, नवल किशोर यादव, प्रमोद कुमार रूसिया, राजेंद्र सिंह राजपूत, प्रकाश नारायण तिवारी, क्षीरोद्र कुमार साहू, संतोष कुमार साहू, किशोर कुमार सोनी, राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्र दुबे, मोहन राम पटेल, कैलाश चंद दास, उनेश कुमार देशमुख, विकास चंद राय, झुमुक लाल शांडिल्य, दिनेश्वर प्रसाद साहनी, कन्हैया सिंह यादव आदि शामिल हैं। , नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, बलराम प्रसाद गुप्ता, झनक लाल साहू, ओस्कर मिंज, सुखराम पंथ, गोवर्धन दीपक, नारायण प्रसाद लहरे, रामेंद्र कुमार मरावी, होली राम रात्रे, नारायण सिंह मरकाम, बलीराम बिसेन, सहदेव नेताम, सामुअल नाग और रोमानुस टोप्पो शामिल हैं। इसी तरह सूबेदार संजय कुमार सूर्यवंशी, अभिजीत सिंह भदौरिया, सोनू वर्मा, सुशील नौटियाल, गोविंद कुमार वर्मा और अनीष सारथी रक्षित निरीक्षक बनेंगे।