2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलने वाले मैं हूं कबाड़ी सफाई अभियान रविवार यानि एक सितंबर से शुरू होगा। सुबह 6.30 बजे बैरियर चौराहे से शुरू होने वाले अभियान के तहत शहर के समाजसेवी, अधिकारी-कर्मचारी व आमजन सभी शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए अपनी सहभागिता करेंगे। एक महीने तक चले वाले अभियान में सभी 24 विभागों के अधिकारी-कर्मचारी चरणबद्ध ढंग से शहर के एक-एक इलाके में पहुचेंगे।
कमिश्नर रेनू तिवारी ने बताया कि एक सितंबर को सुबह 6.30 बजे बैरियर से अभियान शुरू हुआ। इसके तहत बैरियर से शहीद रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय तक तकरीबन एक किमी से अधिक लंबी एमएस रोड पर सभी प्रबुद्धजन प्लास्टिक कचरा समेटकर इस अभियान में अपनी भागीदारी दी। इसी तरह 2 सितंबर को कलेक्टर एवं जिला प्रशासन द्वारा शहीद संग्रहालय से रेलवे स्टेशन माल गोदाम तक के इलाके में यह सफाई अभियान चलाया जाएगा। 3 सितंबर को एसपी व पुलिसकर्मियों के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन रोड से महादेव नाका तक के इलाके में लोग अपने हाथों से सफाई कर लोगों को प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराएंगे।
जिले में अभियान में कौन सा विभाग कब करेगा सहभागिता
4 सितंबर को महापौर/ पार्षदगण महादेव नाका से पुल तिराहा पर अिभयान चलाएंगे। इसी तरह 5 सितंबर को सभापति/निगमकर्मी टाउन हाॅल से वेयर हाउस क्षेत्र में,
6 सितंबर को जिपं सीईओ गोपीनाथ पुलिया से वेयर हाउस तक, 7 सितंबर को एसडीएम नेहरू पार्क से सिंघल नर्सिंग होम तक, 8 सितंबर को आबकारी विभाग द्वारा नेहरू पार्क से कन्या स्कूल रोड तक, 9 सितंबर को सामाजिक न्याय विभाग द्वारा रुई की मंडी से जाहर सिंह मार्ग तक, 10 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा वेयर हाउस रोड से गल्ला मंडी चौराहा तक, 11 सितंबर को खाद्य विभाग द्वारा सूर्या आँपसेट से मयूर टाॅकीज तक, 12 सितंबर को लोक निर्माण विभाग द्वारा मयूर टाॅकीज से स्टेट बैंक एटीएम तक, 13 सितंबर को परिवहन विभाग द्वारा स्टेट बैंक एटीएम से एबी रोड तक, 14 सितंबर को वाणिज्य कर विभाग द्वारा बैरियर चौराहा से जौरा रोड तक, 15 सितंबर को कृषि विभाग द्वारा वनखंडी रोड तिराहा से संजय काॅलोनी चौराहा तक, 16 सितंबर को जनपद मुरैना द्वारा सिटी कोतवाली से संजय काॅलोनी तक, 17 सितंबर होमगार्ड विभाग द्वारा संजय काॅलोनी चौराहा से 5 वाहिनी गेट तक, 18 सितंबर को आदिम जाति विभाग द्वारा पीजी काॅलेज से अंबाह तिराहे तक, 19 सितंबर को कंपनी कमांडेंट द्वारा अंबाह तिराहा से आॅवरब्रिज तिराहा तक तक, 20 सितंबर को डीएसपी ट्रैफिक द्वारा, अंबाह तिराहा से पालीटेक्निक काॅलेज तक, 21 सितंबर को जेल अधीक्षक द्वारा रूई मंडी से अंबेडकर पार्क सिंघल बस्ती तक, 22 सितंबर को सहकारिता विभाग द्वारा गणेशपुरा की पुलिया से मावई कोठी-पुल तिराहा तक अभियान चलाया जाएगा।