कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद अब GST टीम ने मयूर वनस्पति घी के ठिकानों पर छापेमारी की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीयूष जैन कांड के बाद अब कानपुर नगर के फेमस मयूर वनस्पति घी के मालिक सुनील गुप्ता के कई ठिकानों पर DGGI की निगरानी में छापेमारी की गई है. छापेमारी देर शाम शुरु हुई. बताया जा रहा की 5 सदस्यीय टीम प्रबंधक से पूछताछ कर रही है.
इससे पूर्व इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पांच दिनों तक छापेमारी जारी रही. जहां उसके पैतृक आवास पर डीजीजीआई की टीम (DGGI team ) की मौजूदगी में नोटों की गिनती की गई. सूत्रों की मानें तो मंगलवार की सुबह तक 2.40 करोड़ रुपये और कैश मिले थे. जांच टीम को अब तक पैतृक आवास से 17 करोड़ की नकदी, 23 किलो सोना और 600 किलो चंदन ऑयल बरामद हुए हैं. नोटों की गिनती के लिए एसबीआई बैंक कर्मियों की टीम लगाई गई है।