मध्‍य प्रदेश में तीन जनवरी से शुरू होगा किशोरों का कोरोना टीकाकरण

भोपाल। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका और ओ‍मिक्रोन संक्रमित मरीजों के मिलने के बीच मध्‍य प्रदेश सरकार तीन जनवरी से किशोरों का टीकाकरण आरंभ करने जा रही है। इसके लिए एक जनवरी से पंजीयन शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मंत्रालय में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर‍सिं‍ह परमार, जनजातीय कार्य विभाग मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना की समीक्षा करते हुए यह जानकारी दी।

उन्‍होंने बताया कि मध्‍य प्रदेश में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण शुरू हो रहा है। ऐसे बच्चे जिनका जन्म वर्ष 2007 या उसके पहले है उनका 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरु होगा। मुख्यमंत्री ने इसे टीकाकरण अभियान के रूप में संचालित करने के निर्देश दिए।

15-18 वर्ष के किशोरों को लगाई जाएगी को-वैक्सीन

प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के किशोरों को को-वैक्सीन ही लगाई जाएगी। एक जनवरी 2022 से कोविन एप/कोविन पोर्टल पर पंजीयन की प्रक्रिया शुरू होगी। तीन जनवरी 2022 से टीकाकरण होगा। पंजीयन के लिए आधार के अलावा स्कूल के परिचय पत्र को भी मान्य किया जाएगा। वैक्सीन लगवाने के लिए आनलाइन स्लाट बुक करवाने पर रिफरेंस आइडी और सीक्रेट कोड मिलेगा। इसे टीकाकरण केंद्र पर बताना होगा। टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी किशोर पंजीयन करवा सकते हैं।

सीएम ने कहा कि विद्यालयों में 50% क्षमता के साथ विद्यार्थियों की उपस्थिति की व्यवस्था जारी रहे।अभी स्थिति भले गंभीर नहीं है लेकिन ऐहतियात बरते जाने की जरूरत है। बैठक में सीएम ने प्रदेश में ओमिक्रान के 9 प्रकरण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की।

उन्‍होंने कहा कि कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई को और अधिक मजबूती प्रदान करते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा 2 नई वैक्सीन ( कोर्बेवैक्स और कोवोवैक्स) तथा एक एंटी वायरल ड्रग्स (मोलनुपिराविर) को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी प्रदान की गई है। देशवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। यह निर्णय निश्चित कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा।

शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश ने आज फिर कोविड टीकाकरण के मामले में एक और अभूतपूर्व उपलब्धि प्राप्त की है। मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य ( बड़े राज्यों में) बन गया है जहां 90 प्रतिशत नागरिकों को कोविड 19 का द्वितीय डोज लगाया जा चुका है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रदेश के नागरिकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई।

उन्‍होंने कहा कि कोविड टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय है। संपूर्ण टीकाकरण तक जिंदगी बचाने का कार्य अनवरत जारी रहेगा। टीकाकरण के इस अभियान में आप भी सहभागिता सुनिश्चित करें। अगर वैक्सीन नहीं लगवाई है तो आज ही अपने नजदीकी टीकाकरण पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं।

  • सम्बंधित खबरे

    5 हजार करोड़ का फिर कर्ज लेगी मोहन यादव सरकार, 11 महीने में 40 हजार 500 करोड़ का लोन ले चुकी MP Government 

    भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार एक बार फिर 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। यह ऋण 26 नवंबर को ई ऑक्शन के जरिए स्टाक गिरवी रखकर लिया…

    मध्य प्रदेश के 21 जिलों में नई तकनीक से बनेंगी सड़कें, जिलों में 41 सड़कों का हुआ चयन

    भोपाल मध्य प्रदेश में जल्द ही सड़कें और मजबूत बनेंगी। पीडब्ल्यूडी खराब सड़कों की समस्या से निपटने के लिए व्हाइट टॉपिंग तकनीक अपना रहा है। इस तकनीक से बनी सड़कें ज़्यादा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!