होशंगाबाद। प्रदेश की संस्कृति पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने पंचायत चुनाव को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर पंचायत चुनाव रुकवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने यह महापाप किया है, उसे इसका प्रायश्चित भी करना होगा. पंचायत चुनाव होने और नहीं होने के सवाल पर मंत्री ठाकुर ने कहा कि पंचायत चुनाव होने चाहिए और ओबीसी आरक्षण के साथ होना चाहिए.
बीजेपी की नीयत साफ, कांग्रेस ने किया पाप
मंत्री उषा ठाकुर शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में आयोजित मानस प्रस्फुटन कार्यशाला में शामिल होने पहुंची थी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तो नेक नियत से समाज को समृद्ध बनाते हुए आगे लेकर चलना चाहती है, लेकिन कांग्रेस को यह अच्छा नहीं लगता. मंत्री उषा ठाकुर ने कार्यक्रम में शामिल होने से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. इस दौरान बीजेपी विधायक डॉ सीताशरण शर्मा भी मौजूद रहे.