21 ट्रेनें अचानक रद्द इस माह मे 70 कैंसिल, 26 लाख के टिकट वापस

देश व्यापार

रेलवे ने शीतकालीन छुट्‌टी के दौरान अचानक 21 से ज्यादा ट्रेनों को फिर रद्द कर दिया है। 28 से 31 दिसंबर के बीच तीन दिन के लिए जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें मुंबई, विशाखापट्‌टनम, पटना और जम्मू जाने वाली गाड़ियां ज्यादा हैं। इनमें से कुछ जगहों पर लोग छुटि्टयां मनाने जाते हैं। अब ऐन मौके पर ट्रेनें कैंसिल होने से तीन-तीन महीने पहले सीटें बुक कराने का कोई फायदा नहीं हुआ।

अब इमरजेंसी में किसी भी ट्रेन में कंफर्म सीटें नहीं मिल रही हैं। दिसंबर में अब तक अलग-अलग रुट की 70 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल हो चुकी हैं। यात्रियों ने 26 लाख के टिकट वापस करवाए हैं। शीतकालीन छुटि्टयों के दौरान खासतौर पर 31 दिसंबर के पहले ट्रेनें कैंसिल होने से लोग परेशान हो गए हैं। रेलवे के अधिकृत सूत्रों के अनुसार बिलासपुर जोन के ही कई हिस्से में रेलवे ट्रैक पर मेंटेनेंस का काम चल रहा है। इस वजह से ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा। कुछ ट्रेनें पंजाब में आंदोलन के कारण प्रभावित हुई हैं।

ट्रैक का मेंटेनेंस टाला नहीं जा सकता। जांच के बाद जहां जहां जरूरी हो गया था, वहां मेंटेनेंस किया जा रहा है। इस वजह से ट्रेनों का परिचालन रोका गया है। ट्रेनें कैंसिल होने के बाद यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का कोई सिस्टम नहीं है। इन लंबी दूरी की ट्रेनों के अलावा यूपी के लिए रोज चलने वाली दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस भी हफ्ते में केवल 4 दिन चल रही है। आमतौर पर इस ट्रेन में कंफर्म बर्थ मुश्किल से मिलती है। बर्थ के लिए एक-एक महीने पहले रिजर्वेशन करवाना पड़ता है। इस ट्रेन को भी हफ्ते में तीन दिन कैंसिल कर दिया गया है। ट्रेन कैंसिल होने के बाद यात्रियों को अब यूपी जाने वाली दूसरी ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है।

दिसंबर से अगले साल फरवरी तक सारनाथ एक्सप्रेस सप्ताह में केवल चार दिन चलेगी। छपरा से आने वाली का परिचालन बुधवार, शुक्रवार व रविवार को नहीं होगा। दिसंबर में 29 एवं 31 को ट्रेन नहीं चलेगी। जनवरी 2022 में 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 एवं 30 जनवरी को परिचालन रद्द रहेगा। इसी तरह फरवरी में 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 एवं 27 फरवरी को ट्रेन नहीं आएगी। दुर्ग से छपरा रवाना होने वाली सारनाथ एक्सप्रेस सोमवार, गुरुवार व शनिवार को नहीं चल रही है। दिसंबर में यह ट्रेन 30 तारीख को रद्द रहेगी। जनवरी में 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 व 31 जनवरी को नहीं चलेगी। फरवरी में 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 एवं 28 फरवरी को परिचालन नहीं होगा।

कौन-कौन सी ट्रेनें कब कब कैंसिल- 28 दिसंबर को दुर्ग से उधमपुर जाने वाली जम्मू तवी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। 30 दिसंबर को उधमपुर से दुर्ग आने वाली यही ट्रेन रद्द रहेगी। 29 दिसंबर को कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस नहीं चलेगी। इसी तरह 31 दिसंबर को शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस का परिचालन नहीं होगा। 30 दिसंबर को भुवनेश्वर से कुर्ला के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन नहीं होगा। 30 दिसंबर को वलसाड-पुरी एक्सप्रेस और इसी दिन हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस व गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर नहीं चलेगी। 31 को झारसुगुड़ा से गोंदिया के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर नहीं चलेगी। 30 दिसंबर को बिलासपुर- टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल, टिटलागढ़ बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल, 28 को विशाखापत्तनम-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 29 दिसंबर एवं 1 जनवरी 2022 को कुर्ला -भुवनेश्वर एक्सप्रेस नहीं चलेगी। 1 जनवरी को साईंनगर शिरडी- हावड़ा एक्सप्रेस, 29 को अमृतसर -विशाखापत्तनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

2 जनवरी को पुरी- वलसाड एक्सप्रेस, 28 को इंदौर-पुरी एक्सप्रेस, पुरी-कुर्ला व कुर्ला-कामख्या एक्सप्रेस नहीं चलेगी। 28 को ही मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस, 29 को सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस, पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, 30 को पुरी-इंदौर एक्सप्रेस व कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 30 दिसंबर तक हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा-रायगढ़ के बीच पैसेंजर के रूप चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *