नई दिल्ली: प्रदेश के सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविंद सिंह की आज दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से हुई मुलाकात सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
ग्वालियर क्षेत्र और प्रदेश की राजनीतिक दृष्टि से यह दोनों नेता एक दूसरे के घोर विरोधी माने जाते हैं। ऐसे में 1 घंटे लंबी चली इस मुलाकात को बहुत अहम माना जा रहा है ।
विशेषकर ऐसी स्थिति में जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने को लेकर कई नामों पर चर्चाएं हो रही है।
बताया गया कि बैठक में तमाम राजनीतिक मामलों पर चर्चा हुई है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में यह बैठक कई लंबित मसलों को निपटाने में अहम भूमिका अदा कर सकती है।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों डॉ गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने को लेकर बड़ा बयान दिया था।
डॉ गोविंद सिंह ने कहा था ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। वो लंबे समय से कांग्रेस की सेवा करते आ रहे हैं अगर पार्टी उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाती है तो प्रदेश में संगठन मजबूत होगा।
गोविंद सिंह ने कहा- जिस तरह से कमल नाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है उसी तरह सिंधिया के नेतृत्व में प्रदेश में संगठन मजबूत होगा।