मारपीट का वीडियो वायरल होने पर निरीक्षक समेत 3 पुलिसकर्मी निलंबित

Uncategorized प्रदेश

इंदिरा गांधी जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में शनिवार की दोपहर उमरिया पुलिस लाइन में पदस्थ रक्षित निरीक्षक और उसके मातहतों द्वारा वहां के छात्रों से की गई मारपीट ने थोड़ी ही देर में विश्वविद्यालय के पूरे माहौल को गर्म कर दिया , क्योंकि विश्वविद्यालय में पूरे देश से आए बच्चे पढ़ते हैं यही कारण था कि कुछ ही घंटों में विश्वविद्यालय की यह खबर देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच गई विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के आपसी मनमुटाव और सिर्फ रात्रि के समय पढ़ाई के लिए लाइट ना जलाने और जलाने के बीच छात्राओं के बीच का मनमुटाव और विवाद इतना बढ़ गया कि छात्रा के पिता को निलंबित होना पड़ा बहराल अनूपपुर पुलिस और पुलिस महानिरीक्षक शहडोल के हस्तक्षेप और विश्वविद्यालय प्रबंधन की सूझबूझ के कारण देर शाम तक मामला शांत हो गया वही उमरिया पुलिस अधीक्षक ने अपने यहां पदस्थ रक्षित निरीक्षक सुरेश अग्निहोत्री  समेत 3  पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

शनिवार को हुए विवाद को लेकर विश्वविद्यालय के अंदर से जो बातें सामने आ रही हैं उन पर यकीन करें तो यह पूरा झगड़ा विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के बीच रात्रि में पढ़ाई के लिए रूम में लाइट जलाने और न जलाने को लेकर शुरू हुआ था जिसमें 2 छात्राओं ने पढ़ाई के लिए जब रात को अपने रूम में लाइट जलाई तो उनकी रूममेट छात्रा ने लाइट बंद करने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और फिर विवाद शांत भी हुआ लेकिन फिर देर रात पढ़ाई करने वाली छात्रा जब पानी पीने के लिए उठी और उसने लाइट जलाई तो दूसरी छात्रा ने दोबारा उसका विरोध किया, दोनों के बीच विवाद गहरा गया यह बात छात्रावास के रूममेट तक पहुंची और खबर तो यह भी है कि एक छात्रा के छात्र मित्र तक यह बात पहुंची और उस छात्र मित्र ने अन्य दो छात्राओं के नंबर ऐसे असामाजिक तत्वों को दिए दोनों छात्राओं को तरह तरह के मैसेज करके परेशान करने लगे, इसके बाद दोनों तरफ से बात बढ़ने लगी परेशान हो रही छात्राओं ने अपने परिजनों को यह बात बताई तो उस तरफ से भी पहले से हुई क्रिया की प्रतिक्रिया होने लगी इसी बीच लाइट बंद कराने वाली छात्रा ने अपने पिता को फोन कर उसे गुमराह किया और यह विवाद शनिवार की दोपहर को ही घटना में कारित हुआ।

मामले की जानकारी मुझे लगी है जिस पर मैं खुद कार्यवाही कर रहा हूं जल्द ही मामले का खुलासा होगा तथा संबंधित पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। 

सचिन शर्मा, एसपी, उमरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *