लंदन में सोमवार को एक कथित साइबर एक्सपर्ट ने दावा किया था कि भारत की ईवीएम को हैक किया जा सकता है। सैयद सूजा नाम के कथित हैकर ने दावा किया था कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उसने बीजेपी के लिए ईवीएम की हैकिंग की थी। इस दावे के बाद देश की सियासत गरमा गई है। कल से ही इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। सैयद सूजा ने दावा करते हुए कहा कि ईवीएम हैक होने की जानकारी भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे को थी, सैयद सूजा ने गोपीनाथ मुंडे की मौत को हत्या बताया था। इस डिमॉनस्ट्रेशन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल भी मौजूद थे। यह आयोजन इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की तरफ से किया गया था। ईवीएम हैकिंग के इन दावों का निर्वाचन आयोग ने भी खंडन किया है तो पूरे विवाद पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर कपिल सिब्बल की मौजूदगी पर सवाल उठाए हैं।बीजेपी
प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस द्वारा प्रायोजित थी- बीजेपी
रविशंकर प्रसाद ने ईवीएम हैकिंग के दावे को खारिज करते हुए कहा कि हैकिंग विवाद में जिस आशीष रे का नाम आया है, उससे लंदन में राहुल गांधी ने मुलाकात की थी। रे नेशनल हेराल्ड में लिखते हैं। उन्होंने अपने लेख में राहुल गांधी की तारीफ की है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आशीष रे एक समर्पित कांग्रेसी और बीजेपी विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस द्वारा प्रायोजित थी।
चुनाव आयोग
चुनाव आयोग पर आज कांग्रेस हमले करवा रही है- प्रसाद
उन्होंने कहा कि बीजेपी पर ईवीएम हैकिंग के आरोप कैसे लगाए जा सकते हैं जबकि हमारी पार्टी सत्ता में भी नहीं थी। भारत के चुनाव आयोग पर आज कांग्रेस हमले करवा रही है। कांग्रेस पहले ही लोकसभा चुनावों में हार के लिए बहाना ढूंढने लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सुनियोजित तरीके से देश की संवैधानिक संस्थाओं की अस्मिता को कमजोर करने का प्रयास कर रही है।