भाजपा राज में महंगाई, बिजली समस्या और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस का जन जागरण अभियान

भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर चलाये जा रहे जन जागरण अभियान को नई दिशा और ऊर्जा देने के लिए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री, पूर्व मंत्री और जन जागरण अभियान के प्रभारी पी.सी. शर्मा की अध्यक्षता में आज भोपाल, बैरसियां, आष्टा, सीहोर, राजगढ़, ब्यावरा एवं अन्य जिलों के विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों को जन जागरण अभियान के माध्यम से गांव-गांव, घर-घर पहुंचकर आमजनों के बीच कांग्रेस के इतिहास और भाजपा सरकार में व्याप्त बिजली संकट, महंगाई, भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पहले चरण का प्रशिक्षण शिविर लगाकर कांग्रेसजनों को प्रशिक्षित किया गया।
अभियान के प्रभारी पी.सी. शर्मा ने दिन भर चले प्रशिक्षण शिविर में शामिल कांग्रेसजनों को बताया कि हमें किस तरह भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई, बिजली संकट, भ्रष्टाचार, महिला उत्पीढ़न और अन्य मुद्दों को लेकर जनता के बीच पहुंचना है और भाजपा की जन विरोधी नीतियों को उजागर करना है। वहीं भाजपा जनता का ध्यान भटका कर और भ्रमित कर उनका खून-पसीना चूस रही है, उसके बारे में भी हम आमजनों को बताकर उन्हें भ्रमित होने से बचाना है। उन्होंने कहा कि जन जागरण अभियान प्रदेश के सभी जिलों, ब्लाकांे, सेक्टर, मण्डल स्तर पर चलाया जायेगा, जिसमें लोकसभा, विधानसभा, जिला और ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थी भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों, महंगाई और अन्य मुद्दों को लेकर आमजन के बीच पहुंचेंगे।
मुख्य वक्ता पीयूष बबेले ने प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित कांग्रेसजनों से कहा कि हमें अपनी बात किस ढंग से रखना है, आमजन हमारी किस बात से प्रभावित होता है उस पर हमें ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने महात्मा गांधी, पं. जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के बलिदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सच्चे कांग्रेसी थे, जिन्होंने इस देश के लिए बहुत कुछ किया है। देश की कई विख्यात विरासतें हैं जो आज भी नंबर वन हैं। कांग्रेस ने 70 सालांे में देश को जो दिया, भाजपा उसे बेचने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा नाम चोर तो है ही काम चोर भी है। केवल श्रेय लेने का काम भाजपा करती आयी है और कर रही है।
प्रथम चरण के प्रशिक्षण शिविर में वर्धा से उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर आये जन जागरण अभियान के सह प्रभारी मृणाल पंत, अवनीश भार्गव, ललित सेन ने प्रजेंटेशन के माध्यम से अपनी बात रखते हुए उपस्थित कांग्रेसजनों को आजादी के आंदोलना में कांग्रेस की भूमिका और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी दी और आमजनांे को इससे उबारने के नुख्से बताये। अभियान के सह प्रभारी यासिर हसनाथ सिद्वीकी ने भी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए अभियान के उद्देश्य और भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन अभियान की महिला विंग प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विभा पटेल ने किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, आशिफ जकी, विक्की खांेगल, संतोष कंसाना, गुड्डू चौहान सहित विभिन्न जिलों की विधानसभा क्षेत्र से आये कांग्रेसजन उपस्थित थे।

  • सम्बंधित खबरे

    विधायक निर्मला सप्रे को सदन में अपने साथ नहीं बैठाएगी कांग्रेस, शीतकालीन सत्र में सदस्यता पर हो सकता है फैसला

    भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर भले ही अभी कोई फैसला ना हुआ हो, लेकिन कांग्रेस ने यह…

    40 बागी विधायकों में से 5 को मिली हार, सामना के जरिए उद्धव ठाकरे ने शिंदे को राजनीति छोड़ने के वादे की दिलाई याद

    शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उनके राजनीति छोड़ने के वादे की याद दिलाई, यदि 2022 में अविभाजित शिवसेना के विभाजन के दौरान उनके साथ रहने वाले…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!