मुंगेली : मुंगेली जिले में आज विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस दौरान एचआईव्ही एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु रैली निकाली गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. त्रिलोकी नाथ महिंग्लेश्वर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.डी.तेंदवे एवं जिला एड्स नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉ. सुदेश रात्रे ने हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली को रवाना किया। जन जागरूकता रैली बी.आर.साव.उ.मा.शाला के प्रागंण से प्रारंभ होकर पड़ाव चाौक, बालानी चाौक, पुराना बस स्टैंड से गोल बाजार होते हुए वापस बी.आर.साव.उ.मा.शाला के प्रागंण पहुॅचे। जन जागरूकता रैली का पोस्टर, पाम्पलेट, एवं माईक के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। जन जागरूकता रैली में बी.आर.साव.उ.मा.शाला के प्राचार्य श्री शिवदत्त बंजारे के सहयोग से राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी एवं स्काउंट, स्वयं सेवकों की विशेष भागीदारी रही। जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ. रात्रे ने बताया कि राष्ट्रीय एड्स नियत्रण संगठन के आदेशानुसार छ.ग. में विभिन्न विभागो के माध्यम से विश्व एड्स दिवस 2021 हेतु विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा 01 दिसम्बर 2021 से 15 दिसम्बर 2021 तक मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत मुंगेली जिले के सभी ब्लाकों में एचआईव्ही एड्स विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होने बताया कि एचआईव्ही एड्स के साथ जीवन जी रहे लोगो के लिए शासन के द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजना का संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री एकानंद तिवारी, एनसीसी के कार्यक्रम अधिकारी श्री रवि राज आदिले, स्काउट अधिकारी रोहित दिवाकर एवं स्वास्थ्य विभाग के श्री दिलीप बसंत (काउन्सलर), श्री अमित सिंह (पीपीएससी), श्री धीरज रात्रे (पीएमडीटी कोआ.), श्री संतोष वर्मा (डीईओ), श्री रेवा राम साहू (एनएमए), अहाना परियोजना के श्री सुरेन्द्र लहरे (एफ.एल.डब्लू), ग्रामीण विकास सहारा संस्थान (टीआई प्रोजेक्ट) के श्री रामेश्वर बंजारे (कार्यक्रम अधिकारी) एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।