ग्रेटर नोएडा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एशिया के सबसे बड़े जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का भूमि पूजन और शिलान्यास करते हुए कहा कि 21वीं सदी का भारत एक से बढ़कर एक आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कनेक्टिविटी के जरिए बेहतर मॉडल बनेगा। यह उत्तर भारत का लॉजिस्टिक गेटवे बनेगा। पीएम ने विपक्ष भी जमकर हमला बोला। जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पहले चरण के विकास में कुल 8914 करोड़ रुपए लागत आने का अनुमान है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि जेवर हवाईअड्डा उत्तर भारत के लिए प्रवेश द्वार साबित होग। यहां सितंबर, 2024 तक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। हवाईअड्डे के विकास पर कुल 29,560 करोड़ लागत आने का अनुमान है।
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद वर्षों तक यूपी को ताने सुनने पर मजबूर रखा गया। यह पहला मौका है कि राज्य को उसका अधिकार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी में विकास को 2017 की पहले की गैर भाजपा सरकारों ने कैसे नज़रअंदाज किया जेवर एयरपोर्ट भी उसका उदाहरण है। पहले की यूपी सरकार ने बकायदा चिट्ठी लिखकर इस एयरपोर्ट को बंद करने को कह दिया था। आज डबल इंजन की सरकार की वजह से हम सब इस एयरपोर्ट के शिलान्यास के साक्षी बन रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्यात के बहुत बड़े केंद्र को अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों से सीधे जोड़ेगा। यहां के किसान फल, सब्ज़ी, मछली जैसी ज़ल्दी खराब होने वाली उपज को सीधे निर्यात कर पाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत एक से बढ़कर एक आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कनेक्टिविटी के जरिए बेहतर मॉडल बनेगा। यह उत्तर भारत का लॉजिस्टिक गेटवे बनेगा। यह पूरे क्षेत्र को नेशनल गतिशक्ति मास्टर प्लान का प्रतिबिंब बनाएगा।
पीएम बोले आज जेवर भी अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर अंकित हो गया है। वेस्ट यूपी और दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को इसका लाभ होगा। 21 वीं सदी का भारत बेहतर से बेहतर इंफरास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है। गरीब अमीर, मजदूर-उद्यमी हर वर्ग को इसका लाभ मिलता है। कनेक्टिविटी की दृष्टि से भी यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट बेहतरीन मॉडल बनेगा। यहां आने-जाने के लिए टैक्सी से लेकर मेट्रो तक हर तरह की कनेक्टिविटी होगी। पीएम मोदी ने जेवर में एशिया के सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास कर दिया है। पहले चरण में कुल 8914 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस एयरपोर्ट के विकास पर कुल 29,560 करोड़ लागत आने का अनुमान है। यहां से पहली उड़ान वर्ष 2024 में शुरू होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 के बाद भारत के नागरिकों ने बदलते हुए भारत को देखा है। सिर्फ सामान्य दिनों में ही नहीं, वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भी हमने देखा कि कैसे अपने एक-एक नागरिक की रक्षा की जाए। कैसे उनके जीवन और जीविका की रक्षा करते हुए सुरक्षा कवच दिया जाए। सीएम ने कहा कि पश्चिमी यूपी के लिए ये महत्वपूर्ण क्षण है। कभी यहां के किसानों ने यहां के गन्ने की मिठास को बढ़ाने का काम किया था। लेकिन कुछ लोगों ने यहां दंगों की श्रृंखला खड़ी कर दी थी।
केद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का निर्देश था कि एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनेगा तो उत्तर प्रदेश के जेवर में बनेगा। यहां आने वाले दिनों में 34,000 करोड़ से भी ज़्यादा का निवेश होगा। जेवर एयरपोर्ट को रोड़, रेल, मेट्रो, बस सेवा से जोड़ा जाएगा। सिंधिया ने कहा कि आज वेस्ट यूपी के लोगों के चेहरे पर एक अलग चमक दिख रही है। उनका वर्षों का सपना पूरा हो रहा है।
यूपी के नागरिक विमान मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यूपी के विकास को रफ्तार मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को जाता है। पीएम मोदी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट से होने वाले यूपी के विकास का ऑडियो-विजुअल प्रजेंटेशन देखा। उन्होंने एयरपोर्ट का मॉडल भी देखा।
सीएम योगी ने एक ट्वीट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज विश्व के चौथे सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ’नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ का शिलान्यास होगा। यह एयरपोर्ट यूपी को नई वैश्विक पहचान देगा। यूपी अब देश में सर्वाधिक 05 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य होगा। हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!’
जेवर एयरपोर्ट को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि विपक्ष को अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कू करके कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी आज एशिया के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया यह एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश और एनसीआर के क्षेत्रों में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा और राज्य डबल इंजन की भाजपा सरकार के प्रयासों से सफलता की उड़ान भरेगा।’
जेवर एयरपोर्ट शिलान्यास कार्यक्रम के चलते जेवर रोड पर छह किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस बीच नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सुझाव दिया है कि जेवर रोड पर भी सिर्फ जनसभा को जाने वाले वाहन ही जाएं। भारी और मध्यम मालवाहक वाहनों को सख्ती से इस रोड पर प्रतिबंधित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले कई किसान नेता हिरासत में लिए गए हैं। भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखवीर पहलवान समेत 60 किसान नेता हिरासत में लिए गए हैं। रात भर चला पुलिस का अभियान चला है। किसान नेताओं ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने का ऐलान किया था। नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ इन किसानों का 1 सितंबर से प्रदर्शन जारी है। करीब पांच हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं। जनसभा स्थल के रास्ते पर ग्रेटर नोएडा से जेवर तक एक्सप्रेसवे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए ग्रेटर नोएडा में भी जगह-जगह पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
झारखंड : नयी सरकार के शपथ ग्रहण के मद्देनजर बृहस्पतिवार को रांची के स्कूल रहेंगे बंद
झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर रांची शहर में बृहस्पतिवार को स्कूल बंद रहेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी…