देश में बनेंगे 75 नए मेडिकल काॅलेज

Uncategorized देश

कैबिनेट की बैठक में देश में 75 नए मेडिकल कॉलेज बनाने का फैसला लिया गया है. 24 हज़ार करोड़ की लागत से ये मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार को बैठक हुई, जिसमें चार अहम फैसले लिए गए. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बैठक खत्म होने के बाद कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी दी. कैबिनेट की बैठक में देश में 75 नए मेडिकल कॉलेज बनाने का फैसला लिया गया है. 24 हज़ार करोड़ की लागत से ये मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इससे एमबीबीएस की 15,700 नई सीटें बनकर तैयार होंगी. ये मेडिकल कॉलेज ऐसे जिलों में खोले जाएंगे जहां मेडिकल कॉलेज नहीं है. इसके साथ ही गन्ना किसानों को निर्यात में सब्सिडी मिलेगी. किसानों के खाते में 6 हजार करोड़ रुपये डाले जाएंगे. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय साझेदारी की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने एफडीआई पर बल दिया है. पिछले पांच साल में डेढ़ गुना एफडीआई आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *