जशपुरनगर : दूरस्थ क्षेत्रों में लोगो तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उददेश्य से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का बेहतर संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत् मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मचारी हाट-बाजारों, दूरस्थ, पहाड़ी क्षेत्रों सहित अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों में कैम्प लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते है। लोगों का खून की जांच, बीपी, शुगर, बुखार डायरिया, दस्त एवं अन्य रोग से ग्रसित मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उपचार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। हाट बाजारों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने से ग्रामीणों एवं आमजनों को दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों में नहीं जाना पड रहा है। मोबाईल मेडिकल यूनिट द्वारा की जा रही स्वास्थ्य सुविधा से आमजन काफी उत्साहित है। योजना के प्रारंभ से अब तक हाट बाजारों में 1804 क्लीनिक लगाकर 57277 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि जिले में कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दिशा-निर्देश में जिले में चिन्हांकित 60 हाट बाजारों के माध्यम स्वास्थ्य जांच निरंतर किया जा रहा है। जिले में संचालित 02 एम.एम.यू. तथा 08 अन्य वाहन की स्थानीय स्तर पर व्यवस्था कर 10 डेडिकेटेट वाहन के साथ 10 डेडिकेटेट चिकित्सकीय दल कार्य कर रही है।
Cyber Fraud पर बड़ी कार्रवाई, जशपुर की टीम ने जामताड़ा से ऐसे किया चार आरोपियों को गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने चार अंतरराज्यीय आरोपियों को जामताड़ा, झारखंड से गिरफ्तार किया. आरोपी ने छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान…