भोपाल। देश भर में आज दिवाली की रौनक देखी जा रही है. मध्य प्रदेश में भी दीपावली धूम-धाम से मनाई जा रही है. दीपावली (Diwali 2021) के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश वासियों को दीपोत्सव की बधाई दी है.
शिवराज सिंह ने दी प्रदेश की जनता को दीपावली की शुभकामनाएं
अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा है कि – “दीपों का यह पर्व आपके जीवन के साथ-साथ प्रदेश की प्रगति एवं उन्नति के मार्ग को खुशहाली, समृद्धि, आनंद और आत्मनिर्भरता के उजालों से आलोकित करे.”
अनाथ बच्चों के साथ दिवाली मनाएंगे शिवराज
मध्यप्रदेश में कोविड-19 योजना में 1365 अनाथ बच्चों को मुख्यमंत्री बाल कोविड-19 के तहत शामिल किया गया है. योजना उन बच्चों के लिए है जिन्होंने कोरोना काल में अपने मां और बाप दोनों खो दिए हैं. इसके तहत सरकार उन्हें निशुल्क शिक्षा और राशन देगी .
कोविड में माता-पिता खो चुके बच्चों से करेंगे बात
मुख्यमंत्री निवास में होने वाले कार्यक्रम में भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़ और होशंगाबाद जिलों के 50 अनाथ बच्चे शामिल होंगे. बाकी बच्चों को सीएम वर्चुअली संबोधित करेंगे.
ये बच्चे हम सभी की जिम्मेदारी हैं-सीएम शिवराज सिंह
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा हम दीपावली 2021 को कुछ खास बनाएं. सीएम ने कहा कि कोविड-19 के दौरान कई बच्चों ने अपने माता-पिता खो दिए और यह बच्चे हम सबकी ,पूरे मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी हैं .आपके पड़ोस या आसपास में ऐसे बच्चे हैं तो ये दीपावली उनके साथ मनाएं. मुख्यमंत्री निवास में सीएम के साथ बच्चे भोजन करेंगे और मुख्यमंत्री निवास का भ्रमण भी करेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेशवासियों को दीपावली के पर्व पर दी बधाई
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेशवासियों को दीपावली के पर्व पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये सभी की ख़ुशहाली और तरक़्क़ी की कामना की है.