चीनी राष्ट्रपति ने G-20 और कॉप26 में शामिल न होकर गलती की : बाइडेन

अंतरराष्ट्रीय

वॉशिंगटन : चीन और अमेरिका के बीच शीतयुद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. दोनों देश एक दूसरे पर निशाना साध रहें हैं. इसी क्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बार फिर चीन की आलोचना की है. जो बाइडेन ने G20 और COP26 रुस और चीन के शामिल न होने पर कहा है कि मुझे लगता है कि यह एक बड़ी गलती है. दुनिया चीन की ओर देखेगी और कहेगी कि उन्होंने क्या मूल्य वर्धित किया.उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक बड़ी गलती हो गई है. दुनिया चीन की ओर देखेगी और कहेगी कि उन्होंने क्या मूल्य वर्धित किया.’ बाइडेन ने आगे कहा कि यहां COP में दुनिया भर के लोगों को प्रभावित करने की क्षमता खो दी है. उसी तरह मैं रूस के संबंध में तर्क दूंगा.बता दें कि रोम में हुई G-20 और ग्लोसगों में जलवायु को लेकर हुई बैठक में राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शामिल नहीं हुए.वहीं दूसरी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अनुपस्थिति को लेकर जारी अटकलों के बीच मंगलवार को चीन ने आरोप लगाया कि COP26 के आयोजकों ने जिनपिंग के संबोधन के लिए ‘वीडियो लिंक’ उपलब्ध नहीं कराया, जिसके चलते उन्हें लिखित बयान भेजना पड़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *