“कर्ज टाइम बम” के ढेर पर बैठा है ड्रैगन

Uncategorized अंतरराष्ट्रीय

बीजिंग। दुनिया के कई देशों को अपने ऋण जाल में फंसाने वाला देश चीन खुद “कर्ज टाइम बम” के ढेर पर बैठा हुआ है। विओन की रिपोर्ट के अनुसार चीन कर्ज में इस कद्र डूबा हुआ है कि उसका संपत्ति बाजार खतरनाक संकट के दौर से गुजर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन 4 ट्रिलियन “टिकटिक ऋण बम” का सामना कर रहा है। उधार की राशि छिपाने के प्रयासों के बीच शी जिनपिंग के अधिकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर आवास और बुनियादी ढांचे में उछाल को बढ़ावा देने के लिए 4 ट्रिलियन मूल्य का कर्ज बटोर लिया है। विओन के अनुसार चीनी संपत्ति की दिग्गज कंपनी एवरग्रांडे में चल रहे संकट के बीच चीन एक ऐसे “खतरनाक ऋण बुलबुले” को छुपा रहा जो कभी भी फट सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक चीनी अधिकारियों ने इस खतरनाक कर्ज का बुलबुला जो एक टिक-टिक टाइम बम है, को छिपाने की कोशिश की है।” खबरों की मानें तो चीन का कुल कर्ज अब उसके सकल घरेलू उत्पाद के 270 प्रतिशत से अधिक है और यह बेहद खतरनाक सच है। “चीन का बकाया विदेशी कर्ज 2020 में 2.4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष भी चीन को चेतावनी दे चुका है कि अगर जल्द ही जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो बीजिंग वित्तीय संकट में फंस जाएगा। चीन दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था है और उसके वित्तीय संकट का असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा।
आईएमएफ का अनुमान है कि चीन का कुल कर्ज उसकी जीडीपी का 270 फीसदी हो चुका है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो 2022 तक यह कर्ज बढ़कर जीडीपी का 300 फीसदी हो जाएगा। सबसे बुरी स्थिति चीन में कॉरपोरेट और हाउसहोल्ड कर्ज की है। कॉरपोरेट कर्ज जीडीपी का 165 फीसदी से अधिक है और हाउसहोल्ड कर्ज भी तेजी से बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *